अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना, यूपी में शिक्षा, परीक्षा और माफिया का हुआ जन्म

लोकसभा सत्र को संबोधित करने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह सदन में किन-किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे तब उन्होंने मीडिया कहा कि जब मैं चर्चा करूंगा तब आप उसे सुनना. उन्होंने कहा कि अभी मुद्दे खत्म नहीं हुए हैं अग्नि वीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दों पर चर्चा होना अभी बाकी है.

उन्होंने कहा कि भले ही सरकार नयी हो लेकिन मुद्दे वही पुराने हैं. वहीं राहुल गांधी के भगवान शिव की फोटो दिखा कर बोले गए बयान को लेकर जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी की एक स्ट्रेटजी है जिसे लेकर वह शोर मचा रही है.

अखिलेश को जब राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने का मौका दिया गया तब अखिलेश ने बीजेपी सरकार और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सालों में प्रोग्रेस की बात की जाए तो सिर्फ शिक्षा, परीक्षा और माफिया का जन्म हुआ. भगवान राम की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम उनका पैगाम लेकर आए हैं जो सबका कल्याण करते हैं बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि जो उन्हें लाने की बात करते थे वह खुद है किसी के ‘सहारे के लाचार’.

अखिलेश ने एनडीए पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी शिकस्त यूपी से मिली है और उससे भी बड़ा झटका उन्हें अयोध्या की सीट से लगा है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता काफी ज्यादा मैच्योर है यह जीत इंडिया के मेच्योर जनता की है बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘होई है वही जो राम रच राखा’.