Delhi Murder Story | दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से एक घिनौने अपराध की घटना सामने आई है. जहां एक 11 साल के बच्चे दिव्यांश का मर्डर कर दिया गया.
बता दें आरोपी पूजा ने दिव्यांश के पिता यानी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कॉल करके बताया था कि मैंने तुम्हारी सबसे कीमती चीज छीन ली है. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी.
Delhi Murder Story | एक्स बॉयफ्रेंड के बेटे का कत्ल
दरअसल, आरोपी पूजा लिव इन रिलेशनशिप में जितेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी. खबरों की मानें तो मर्डर की वजह पूजा के पार्टनर का अपनी पहली बीवी से तलाक न लेना है. जिससे तंग होकर पूजा ने जितेंद्र की पहली बीवी से हुए बेटे की रात को सोते वक्त गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को बेड बॉक्स के अंदर छिपा दिया था. बता दें, कि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़े : आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के फैसलों का किया ऐलान, जाने आपके लोन की EMI पर क्या पड़ेगा असर!
Delhi Murder Story | आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र और पूजा ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. मगर पत्नी से तलाक न लेने के कारण कोर्ट में शादी नहीं हो पाई. वहीं, जितेंद्र और पूजा किराए पर एक साथ रहने लगे थे. तलाक न लेने की वजह से अक्सर दोनों के बीच लड़ाई हुआ करती थी.
Delhi Murder Story | सबक सिखाने के लिए की बेटे की हत्या
आपको बता दें कि, कुछ समय बाद जितेंद्र किराए का मकान छोड़ कर अपनी पत्नी के साथ वापस रहने लगा था. इसी कारण पूजा बेहद नाराज थी. जिसमें उसका मानना था कि जितेंद्र अपने बेटे के कारण उसे छोड़ कर गया है. जिसके बाद उसने उस मासूम बच्चे की हत्या कर दी. वहीं पुलिस की तीन दिनों की गहरी छान बीन के बाद आरोपी पूजा को बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार किया है.
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive