यूक्रेन में रूस ने दागा ‘महाविनाशक बम’! जलने लगा ये शहर

कीव: यूक्रेन (Ukraine) ने रूस (Russia) पर जंग में महाविनाशक फास्फोरस बम से अटैक करने का आरोप लगाया है. बीबीसी में छपी एक मुताबिक, यूक्रेन की सेना की तरफ से जारी की गई एक ड्रोन फुटेज में यूक्रेन का बखमुत जलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि जैसे व्हाइट फास्फोरस की बारिश हो गई है. यूक्रेन, रूस पर आरोप लगाते हुए इसे युद्ध अपराध बता रहा है.

क्या रूस ने किया युद्ध अपराध?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध में व्हाइट फास्फोरस वाले हथियारों के इस्तेमाल पर बैन तो नहीं है, लेकिन इसका रिहायशी इलाकों में उपयोग करना युद्ध अपराध माना जाता है. दरअसल, इससे लगी आग तेजी से फैलती है जिसे बुझाना मुश्किल हो जाता है. जान लें कि रूस पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं.

बखमुत पर कब्जे की कोशिश

हालांकि, यूक्रेन के रक्षा मंत्री इस संबंध में ट्वीट कर चुके हैं कि बखमुत में खाली इलाकों को गोला-बारूद से निशाना बनाया गया है. उन्होंने फास्फोरस वाले बम के इस्तेमाल वाली बात का भी जिक्र किया है. बताया जा रहा है कि रूस रणनीतिक महत्व वाले बखमुत शहर पर कब्जे की लंबे अरसे से कोशिश कर रहा है.