उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ग्रुप डी के 2 लाख 22 हजार 230 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है. इन सभी भर्तियों को आउटसोर्सिंग के जरिए किया जाएगा. इसके लिए मंडल स्तर पर तैयारी की जा रही है और सभी मंडलायुक्तों के दिशा निर्देश पर ही यह भर्ती अभियान चलाया जाएगा.
इस भर्ती अभियान को पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ कराया जाएगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मंडलायुक्तों द्वारा दिए गए विभागों के अधिकारियों की भी एक समिति बनाई जाएगी. यह समिति प्रदेश भर में ग्रुप डी की इन भर्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ भरने का काम करेंगी. यह सभी खाली पद राजकीय विद्यालयों और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हैं.
बताया जा रहा है कि इन रिक्त पदों में ड्राइवर समेत कई पद शामिल किए गए हैं जिसमें 42170 पद स्वीकृत किए गए है. जिनमें से 144 पद राजकीय विद्यालयों के और बाकी बचे हुए 42026 पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हैं.
सरकार की ओर से भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए एक नियमावली तैयार की जा रही है. शिक्षा सेवा चयन आयोग की रेंज से बाहर जितने भी ग्रुप सी के पद हैं उनके लिए भी एक निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जाएगी और उन पदों को भी जल्द से जल्द भरने का काम किया जाएगा. इस वक्त ग्रुप सी के 41,136 पद खाली पड़े है. सरकार जल्द से जल्द इन्हें भी भरने की दिशा निर्देश दे सकती है.