शुक्रवार यानी 19 मई को रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया. इसके वाकायदा एक सर्कुलर जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी बैंक में 2000 के नोट को जमाकर उसके बदले उतनी ही रकम वापस ले सकते हैं. इस बीच 2 हजार के नोट को लेकर बड़ी खबर ये है कि 127 दिन में सिर्फ 26 लाख रुपए ही बदले जा सकते हैं. ऐसे में जिनके पास इससे अधिक के 2000 के नोट हैं, वे परेशान नजर आ रहे हैं. उनके मन में इस बात की चिंता है कि 26 से अधिक के 2 हजार के नोटों का क्या होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आगे क्या करना होगा.
नोट बदलने के लिए 127 दिन का मिलेगा समय
RBI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आप एक दिन सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बदले जा सकते हैं. साथ ही इसे 30 सितंबर 2023 तक ही बैंक में जमा किया जा सकता है. बता दें कि आम लोगों को 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए महज 127 दिन ही मिलेंगे. ऐसे में 127 दिन में हर ग्राहक सिर्फ 25 लाख 40 हजार रुपये के नोट ही बदलवा सकेगा.
केवाईसी भी है जरूरी
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास में 25 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा रुपये के नोट हैं तो आप क्या कर सकते हैं ? अगर आपके पास में इससे ज्यादा पैसे हैं तो इसके लिए आपके पास में एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके खाते का केवाईसी होना भी जरूरी है. अगर खाते का केवाईसी नहीं होगी तो आपको अपने पैसे को बदलने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसके बाद भी आपका काम होगा या नहीं, कहना मुश्किल है.