प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत करने के बाद से ही देश की जनता को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने तीसरी कैबिनेट के पहले दिन ही उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन किया। उसके बाद उन्होंने 3 करोड़ गरीब जनता को पक्के मकान की सौगात दी। इनमें से 1 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों में और दो करोड़ मकान गांव वालों को दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने यह फैसला अपने तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक में लिया। इस बैठक में उनके मंत्रिमंडल के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर पर आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए यह दोनों फैसला उनकी जनता के लिए काफी अहम फैसले है। उनके इस फैसले पर उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री सहमत नजर आए।
आपको बता दे कि इस योजना की शुरुआत साल 2015-16 में की गई थी। जिसके तहत अब तक देश की गरीब जनता को 4.21 करोड़ घर बांट दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की आवास योजना में कई और योजनाओं को भी जोड़ा गया है। जिसके तहत आवास योजना में बिजली का कनेक्शन, शौचालय, एलपीजी गैस कनेक्शन, नल से जल जैसी सुविधा दी गई है। प्रधानमंत्री का एकमात्र उद्देश्य गरीब जनता को बेहतर जिंदगी देना है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने यह फैसला गांव और शहरों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए लिया है। जिसके तहत उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ से भी ज्यादा पक्के घरों को देने का आम जनता को वादा किया है। आपको बता दें की दूसरी कैबिनेट के पहले बजट में निर्मला सीतारमण ने पीएम आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ जनता को पक्के घर देने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही अपना कार्यभार संभाला। इससे पहले भी प्रधानमंत्री 18 घंटे काम करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक पल भी बिना गवाएं अपने देश के लिए काम करना शुरू किया.