14 जून तक यह लोग करा लें आधार अपडेट, वरना देना पड़ेगा दोगुना शुल्क

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को भारत में काफी मान्यता मिली हुई है. आज हर व्यक्ति जो भी भारत में निवास करता है, उसके पास आधार कार्ड अवश्य होता है. फिर चाहे कोई सरकारी कार्य हो या फिर कोई भी प्राइवेट काम, प्रत्येक जगह आधार कार्ड मान्य है. इसके बिना कई जगहों पर आप कई सारे कार्य नहीं करा सकते. सरकार द्वारा भी आधार कार्ड को लेकर अक्सर कई तरह के नियम समय-समय पर लागू किए जाते रहे हैं. इसी तरह से एक नया नियम आधार को लेकर जारी किया गया है. जिसके तहत 14 जून तक इन लोगों को अपना आधार कार्ड अनिवार्य कराना आवश्यक है, अन्यथा इसके बाद आपको इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

किन लोगों को आधार अपडेट कराना है आवश्यक

यूआईडीएआई (UIDAI) के नियमों के मुताबिक, जिन लोगों का आधार कार्ड बने 10 साल से अधिक समय हो चुका है, उन लोगों को 14 जून तक MyAadhar पोर्टल पर मुफ्त आधार अपडेट की सुविधा दी जा रही है. इसके बाद आपसे 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. ऐसे में जिन लोगों का आधार कार्ड अभी तक अपडेट नहीं हुआ है, उन लोगों को 14 जून से पहले अपना आधार जरूर अपडेट करा लेना चाहिए.

आधार कार्ड कैसे करें अपडेट?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल खोलना होगा.
  • उसके बाद गूगल पर जाकर Uidai.gov.in पर लॉगइन करना होगा.
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट के विकल्प को चुनकर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा.
  • फिर आधार अपडेट के लिए अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है और फिर सबमिट बटन दबाना है.
  • इस दौरान यदि आपसे आधार अपडेट के लिए किसी प्रकार का कोई दस्तावेज मांगे, तो आपको उसकी प्रति वहां अवश्य जमा कर देनी है.
  • इसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा और आपको मैसेज के माध्यम से इसकी सूचना मिल जाएगी.