केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, केन्द्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में दाखिल की याचिका

AAP on Delhi Ordinanc: आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर दिल्ली सरकार ने अपना नियंत्रण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया था लेकिन केन्द्र सरकार ने इस फैसले को लेकर एक अध्यादेश जारी किया जिसके मुताबिक अधिकारियों पर केजरीवाल सरकार का नियंत्रण नहीं होगा। केन्द्र द्वारा लाए गए इस अध्यादेश का आप सरकार लगातार विरोध कर रही है।अपने समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात भी की थी जिसमें से अधिकतर सभी ने अपना समर्थन आप सरकार के पक्ष में दे दिया था लेकिन कॉंग्रेस ने इस पर अपना रुख अभी तक साफ नहीं किया जिसको लेकर कॉंग्रेस सरकार और आप में तनातनी चल रही है।

अध्यादेश के खिलाफ आप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अब अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसको लेकर केजरीवाल सरकार ने एक याचिका दाखिल की है जिसमें केन्द्र सरकार के अध्यादेश को आप सरकार ने असंवैधानिक बताते हुए उस पर रोक लगाने को कहा है। आप सरकार ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी नहीं मान रही है ऐसे में केन्द्र द्वारा जारी किये गए अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी जाए।

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में शराब ले जाने से पहले जान लें खास नियम, वरना पड़ सकता है जान पर भारी

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें