CM मान के दाढ़ी वाले बयान को लेकर भड़के SGPC के प्रधान Advocate, पंजाब की राजनीति में मच गया बवाल

Punjab CM bhagwant Mann: श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (Raghbir Singh) ने गुरुवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्त और सिख संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थे. जिन्होंने नए जत्थेदार के रूप में रघबीर सिंह को पगड़ी पहनाकर रस्में पूरी करवाई. बता दें कि इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के दाढ़ी वाले बयान पर पलटवार किया. इके साथ हीए AAP नेताओं को भी करारा जवाब दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

‘पगड़ियां हैं पर बाल नहीं’

कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के जो विधायक घर-घर में गुरबानी पहुंचाने की बात करते हैं, वे सही ढंग से संतों का नाम तक नहीं ले सकते हैं.इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि गुरबानी में संतों का नाम ‘सत्कार’ से लिया जाता है. मगर AAP नेता ऐसे बोलते हैं जैसे कोई बड़ा पहाड़ा उठा रहे हों.सुखबीर सिंह की दाढ़ी को लेकर भी कमेंट किया गया. मैं इसका निंदा करता हूं. विधानसभा में दाढ़ी खुली है, दाढ़ी बंद है, बोलने वाले भी गुरुओं का निरादर किया जा रहा है.वे खुद बिना सिख स्वरूप के दीखते हैं. दाढ़ियां कटी हुई हैं. पगड़ियां पहन रखी हैं. मगर उनके नीचे बाल नहीं है. दायित्व की मर्यादा रखते हुए विधानसभा में ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: मोगा में सुनार परमिंदर सिंह के साथ हुई लूट-हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्त में, बिहार के MLA के साथ था कनेक्शन

CM भगवंत मान ने दिया था ये बयान

बता दें कि गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन पर बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था, ‘वह उन लोगों में से नहीं हैं जो मुसीबत आने पर या फिर चुनाव आने पर अपनी दाढ़ी खोल लेते हैं. जब सत्ता में होते हैं तो दाढ़ी को बांध लेते हैं. मुझे जहां भी कोई गुरुघर नजर आता है, वहीं पर सिर झुक जाता है. मैं गुरुघर में भी जाता हूं तो साफ कहता हूं कि यहां पर कोई प्रोटोकॉल नहीं है. लाइन में लगकर माथा टेकूंगा. लेकिन जब बादलों का परिवार जाता है तो कीर्तन करने वाले भी प्रोटोकॉल तोड़कर हाथ जोड़ बाबू जी बाबू जी करने लगते हैं.’बताते चलें कि सीएम भगवंत मान का ये बयान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को लेकर था. जिसको लेकर पंजाब में राजनीति में बवाल आ गया है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें