ये नियम भारत के बल्लेबाजों के लिए बनेगा राम बाण!

अब भारत बन गया दुनिया का सबसे खतरनाक टीम, बड़ी बड़ी टीम भारत के सामने पानी भरते आयेंगे नजर, भारत के पक्ष में bcci ने कर दिया नये नियम को लागू

क्रिकेट फैंस को पहली बार बीसीसीआई ने दी छप्पर फाड़ खुशियां, टीम इंडिया को खिलाड़ियों को दे दिया ब्रह्मास्त्र

अब कभी भी नहीं लड़खड़ाएंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स के पैर, दुश्मनों से निकाला जायेगा डंके की चोट पर बैर

भारत और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल मैच के बाद विवाद कुछ इस तरह बढ़ गया कि bcci को क्रिकेट के नियम ही बदलने पड़ गए। इस बार के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई विवाद सामने आए थे। चाहे फाइनल मुकाबले की बात हो या फिर लीग स्टेज में हुए कुछ मैचों की। बांग्लादेशी कप्तान ने जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ़ टाइम आउट नियम का फायदा उठाया था और कई मैचों में तय समय से अधिकतर मुकाबले को खींचना पड़ा था। उसी को देखते हुए अब आईसीसी नया नियम लेकर आ गई है और इसी नए नियम का टीम इंडिया ने भरपूर स्वागत भी कर दिया है। दरअसल क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने इस नए नियम का ऐलान किया है। उसने वनडे और टी 20 में ओवर्स के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। और अगर गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है तो फिर उस पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी जाएगी। ये नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा और अगर यह सफल होता है तो फिर इसे हमेशा हमेशा के लिए अपना लिया जाएगा। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि वनडे और टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रायल के आधार पर एक स्टॉप क्लॉक शुरू करने पर सहमति व्यक्त हुई है। इसका उपयोग ओवरों के बीच लगने वाले समय को नियंत्रित करने के लिए किया जाएगा। यदि गेंदबाजी टीम पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं है तो एक पारी में तीन बार ऐसा होने पर पांच रनों का जुर्माना लगा दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि ओवरों के बीच लगने वाले समय को कम करने के लिए इस नियम को लागू किया जा रहा है। इस नियम के तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर ही अगला ओवर फेंकना होगा। नियम के मुताबिक यदि गेंदबाजी टीम अगले ओवर को शुरू करने में 60 सेकंड से अधिक का वक्त लेती है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच रन अतिरिक्त दे दिए जाएंगे। ये नियम बल्लेबाजों को खास तौर पर फायदा पहुंचा सकता है। अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में स्विच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को मंजूरी दी गई है। नए नियम के मुताबिक अब छह डिमेरिट अंक के बाद किसी भी मैदान पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को पांच डिमैरिट अंक मिलते थे लेकिन अब एक अंक को बढ़ाकर छे डिमेरिट अंक दे दिए जाएंगे और 5 साल के लिए ऐसे मैदानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा जहाँ के पिचें सही नहीं होगी