लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी तभी उन्नाव के बांगरमऊ में सामने से आ रही दूध वाले टैंकर के साथ वह टकरा जाती है. टक्कर इतनी तेज थी कि बस टैंकर को चीरती हुई आगे बढ़ गई. उन्नाव में हुए इस बस हादसे पर अब सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव का बयान आया है उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना का जिम्मेदार बीजेपी की लापरवाही बताई है.
सीएम अखिलेश यादव ने इस हादसे की जांच करने की मांग की है उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सीसीटीवी कैमरे, एम्बुलेंस सर्विस और एक्सप्रेसवे मैनेजमेंट समेत हादसे के 6 बिंदुओं पर अपनी जांच करें. अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने के लिए अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट का सहारा लिया.
अखिलेश ने लिखा कि “
ये जाँच का विषय है कि “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है.
- एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था.
- CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई। क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे.
- हाई-वे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी.
- इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही.
- यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुँची.
- एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रूपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है.
भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे.”
इस भीषण हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि “उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा मुखिया मायावती समेत कई राजनेताओं ने उन्नाव हादसे में मरने वाले और घायलों को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.