फिरोजपुर पी जी आई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण को लेकर आज सर्व धर्म के लोग पीजीआई के लिए अलाट हुई जगह पर कर रहे हैं प्रार्थना अरदास दुआ बंदगी की गई. जिसके बाद लोग इसे सर्व धर्म एकता का मिशाल बता रहे हैं.
सभी धर्मों के लोग आए एक साथ, की प्रार्थना
पिछले करीब 12 वर्ष पहले फिरोजपुर और संगरूर में पीजीआई के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा निर्माण की घोषणा की गई थी और उसके बाद संगरूर में पीजीआई बनकर तैयार हो चुका है आज तक फिरोजपुर मै पीजीआई का निर्माण नहीं हुआ पिछलर करीब डेढ़ वर्ष पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पी जी आई के निर्माण का नीव रखने के लिए फिरोजपुर में पहुंचे थे मगर तब किसानों द्वारा दिल्ली मोर्चे को लेकर रास्ते में धरना लगाया गया था जिससे प्रधानमंत्री मंत्री धरने के कारण रुके रहे और वापस चले गए,
जिसकी वजह से बिना नीव पत्थर रखे यंहा से वापिस चले गए थे, मगर आज तक यंहा पर पी जी आई का निर्माण नहीं हुआ. आज बार फिर फ़िरोज़पुर के लोग एक बार इकठे हुए है और उसी जगह पर हिन्दू सिख मुस्लिम ईसाई सभी अपने अपने तरीके से परमात्मा से प्राथना कर रहे है कि इस जगह पर जल्द से जल्द पी जी आई का निर्माण हो सके लोगो को सेहत सुविधा मिल सके.