अंजू ने धर्म परिवर्तन कर किया नसरुल्लाह से निकाह, पिता ने किए सारे संबंध खत्म

Full Story of Anju: पहले हिंदू फिर ईसाई और अब मुस्लिम, अंजू से फातिमा बनी इस लड़की की पूरी कहानी किसी सिनेमा से कम नहीं है, दरअसल 21 जुलाई को राजस्थान की रहने वाली अंजू ने अपने दोस्त से मिलने जाने को बोलकर पाकिस्तान चली गई थी, बाद में उसने बताया था कि वो पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई है, लेकिन अभी हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने खुलासा किया है की अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर इस्लाम धर्म अपना लिया है और अब उसका नाम अंजू नही बल्कि फातिमा है.

Full Story of Anju| फेसबुक वाली दोस्ती , प्यार में बदली

अंजू राजस्थान के अलवर जिले में अपने पति के साथ रहती थी, जानकारी के मुताबिक अंजू और अरविंद के दो बच्चे भी है , अंजू ने दो साल पहले ही विदेश में नौकरी को लेकर पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन किसे पता था कि इस पासपोर्ट का काम वो अपने दूर देश बैठे प्रेमी से मिलने के लिए करेगी, आपको बता दे की और अंजू की मुलाकात नसरुल्लाह से फेसबुक पे हुई जहा से बात करते करते दोनो की दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गई, अंजू ने बताया है की उनकी ये दोस्ती 3 साल पुरानी है और उसकी मां को भी इस दोस्ती के बारे में जानकारी थी.

Full Story of Anju | पति को दिया चकमा,दो बच्चे छोड़ चली गई पाकिस्तान

अंजू ने शुरू से ही अपने पति को धोखे में रखा था, अंजू के पति अरविंद ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया की , अंजू दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन उन्हें एकदम पता नही था की वो पकिस्तान चली जाएगी, हालांकि पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अरविंद को कॉल कर के बताया था की वो सिर्फ अपने पाकिस्तानी दोस्त से मिलने आई है, और दो चार दिन पाकिस्तान घूम कर वापस भारत आ जायेगी.

ये भी पढ़ें: इस ऐप पर आधी कीमत पर मिल रहे टमाटर, ऐसे करें ऑर्डर

Full Story of Anju | पाकिस्तानी मीडिया ने किया खुलासा

वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने अंजू के निकाहनामा के कागजात को शेयर करते हुए बताया कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर इस्लाम स्वीकार कर लिया है और साथ ही साथ अपना नाम फातिमा रख लिया है, वही अंजू ने बताया है की उसके संबंध शुरू से ही उसके पति के साथ सही नही थे , वो सिर्फ मजबूरी में उसके साथ रह रही थी, वही नसरुल्लाह ने भी कहा है की अगर अंजू उनके साथ रहती है तो वो अंजू के साथ उनके बच्चो की भी जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार है.

Full Story of Anju | अंजू के पिता का आया बयान

इसी बीच अंजू के पिता का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है की अंजू उनके लिए काफी पहले से ही मर चुकी है, अंजू की निकाह की बात करते हुए उन्होंने अंजू को सनकी तक बोल दिया, अंजू के पिता गया प्रसाद मध्यप्रदेश के रहने वाले है, उन्होंने भी काफी पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई में तब्दील हो गए थे , फिलहाल उनका पूरा नाम गया प्रसाद थॉमस है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें