Dhirendra Krishna Shastri: आए दिन सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) को लेकर कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई बार बाबा बागेश्वर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, तो कई बार भक्तों की बीमारियों को ठीक करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बहरहाल इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के परिक्रमा परिसर से एक गैर हिंदू युवक (Non-Hindi Youth) को देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. रस मामले पर जानकारी साझा करते हुए एसपी ने बताया कि रज्जान खान नामक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उससे जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी की इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.
इस तरह धराया संदिग्ध युवक
मीडिया खबरों के मुताबिक, बागेश्वर धाम की परिक्रमा के दौरान कुछ भक्तों ने एक संदिग्ध युवक को देखा. जिसके बाद वहां मौजूद भक्तों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इस क्रम में जब पुलिस युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए. बहरहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी, बागेश्वर धाम परिक्रमा परिसर में किस घटना को अंजाम देने के मकसद से आया था.
ये भी पढ़ें: Khajrana Ganesh Mandir की दान पेटियों से निकले पैसों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 35 कर्मचारी 11 दिन से गिन रहे नोट
धीरेंद्र शास्त्री मिली हुई है Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री जब से सुर्खियों में आए, तभी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई. जब धीरेंद्र शास्त्री बिहार के दौलतपुर में कथा करने गए थे तभी उनके लिए वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की गई थी.धीरेंद्र शास्त्री के लिए वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग सबसे पहले बिहार के पूर्व डीजी अरविंद पांडेय ने उठाई थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया.