Baba Bageshwar से पत्रकारों ने ट्रेन हादसे को लेकर पूछा सवाल, तो मिला अनोखा जवाब…

Baba Bageshwar News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इसी दौरान बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री के बयानों को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल ओडिशा (odisha) के बालासोर (balasore) में 2 जून की शाम तीन ट्रेनों (Train accident) में टक्कर होने से काफी भयानक हादसा हुआ है, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में जब इस मामले पर पत्रकारों ने बागेश्वर (Baba Bageshwar) धाम के धीरेंद्र शास्त्री से बात की, तब बाबा बागेश्वर ने बड़ा बयान दिया है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर फिर से छा गए हैं.

दरअसल, पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने अपने चमत्कारों से लोगों को काफी आश्चर्यचकित किया है. ऐसे में पत्रकारों ने जब उनके समक्ष सवाल रखा कि क्या ओडिशा के बालासोर में होने वाले इस बड़े ट्रेन हादसे के संकेत भी उनको पहले से मिल गए थे? जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात रखी, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ट्रेन हादसे पर बाबा बागेश्वर ने दिया ये जवाब

ट्रेन हादसे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बागेश्वर (Baba Bageshwar) धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें किसी भी अनिष्ट के संकेत अवश्य मिलते हैं, लेकिन उसके विषय में जानना और उस अनिष्ट को टालना दोनों अलग बातें हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जानते थे कि महाभारत अवश्य होगी, लेकिन यह जानते हुए भी महाभारत को नहीं रोक सके. ऐसे में कह सकते हैं कि हवा की गति जितनी अधिक होगी, उतना तेजी से उन्हें संकेत प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:- Pakistan को हिंदू राष्ट्र बनाने पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, ये है उनका प्लान

अर्जी लगाए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता

धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार जब तक बच्चा रोता नहीं है तब तक मां उसको दूध नहीं पिलाती उसी तरह जब तक कोई हमारे पास आकर बालाजी की अर्जी नहीं लगाता, तब तक हम किसी के सामने कुछ भी नहीं कह सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कई वैज्ञानिक और कई भूवैज्ञानिक भी उनके पास चर्चा करने आते हैं, लेकिन बिना अर्जी लगाए कुछ नहीं बताया जा सकता है.

रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन

धीरेंद्र शास्त्री ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर दु:ख जताया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें