बाबा को पसंद है लाल रंग कुंवारी, लड़कियों में रखते हैं इंटरेस्ट

हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत की जांच जब से शुरू हुई है तब से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बाबा के समागम में जाने वाली महिलाओं से जब बात की गई तो उन महिलाओं ने बाबा को लेकर कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल महिलाओं ने बताया कि बाबा को लाल रंग काफी ज्यादा पसंद है. उन्होंने यह भी बताया कि बाबा को शादीशुदा महिलाओं से ज्यादा कुंवारी लड़कियां पसंद आती हैं इसलिए वह अपने समागम में कुंवारी लड़कियों से घिरा रहता है और समागम के दौरान लाल रंग की एक स्पेशल ड्रेस दी जाती है जिसे पहन कर वह वहां डांस करती हैं.

यह खुलासा सत्संग में जाने वाली महिलाओं ने किया. उन महिलाओं ने बताया कि बाबा हमेशा काले रंग का चश्मा पहनता है और उन कुंवारी लड़कियों को सूरज पाल के चश्मे में भगवान का स्वरूप नजर आता है. सत्संग में जाने वाली महिलाओं ने बताया कि बाबा के संग में रहने वाली लड़कियां उन्हें अपने पति के जैसा प्यार करती हैं और उसके साथ ही रहती हैं. यह लड़कियां बाबा की इतनी इज्जत करती है कि वह उनकी एक आवाज पर अपनी जान देने के लिए तैयार हो सकती हैं.

बताया गया कि जिन लड़कियों को एक ही तरह की ड्रेस पहनायी जाती थी सूरज पाल उन्हें देखकर मुस्कुराता रहता था. वह हमेशा खुद से दीक्षा लेने वाली महिलाओं पर नजर बना कर रखता था और उसे वक्त भी वह काला चश्मा पहनता था.

उनके एक शिष्य ने बताया कि सूरजपाल सिर्फ कुंवारी लड़कियों को ही अपनी शिष्या बनाता था जिसके लिए उन्हें वह स्पेशल दीक्षा देता था इसके बाद उन लड़कियों को सूरज पाल के साथ ही रहना पड़ता था. वहीं शादीशुदा महिलाओं को सूरजपाल में ‘भोले बाबा’ के दर्शन होते थे. उन महिलाओं को सूरजपाल से दूर ही रखा जाता था. वह कभी भी उन महिलाओं को अपने पास नहीं आने देता था.