काशी विश्वनाथ धाम के कॉरिडोर बनने के बाद से ही काशी की पर्यटन शैली काफी ज्यादा बदल गई है. हर साल काशी को पर्यटन से काफी ज्यादा मुनाफा होता है. खूबसूरत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्ट्रांग कनेक्टिविटी के जरिए पर्यटक यहां खिंचे हुए चले आते हैं. यही कारण है कि बीते साल 2023 की छमाही के मुकाबले इस साल 2024 की छमाही में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. 2023 की तुलना में साल 2023 में बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी में 24.66% की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76% की बढ़ोत्तरी हुई है.
आपको बता दें कि वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है जिसमें योगी सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के बाद काशी में तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी ने बताया कि साल 2023 में 2,29,79,137 भक्तों ने बाबा का दर्शन किया था वही साल 2024 में यह संख्या बढ़ गई है. साल 2024 में यह संख्या 3,34,94,933 श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया.
वहीं विश्वनाथ धाम बनने से पर्यटकों के आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ गयी है. जिससे रेलवे की इनकम पर बम्पर उछाल देखा गया है. साल 2022 – 23 के मुकाबले साल 2023 – 24 में वाराणसी कैंट रेलवे को ज्यादा मुनाफा हुआ है. रेलवे की इनकम में इस बार 8% बढ़त हुई है जो 575 करोड़ रुपये है.
यह डाटा जनरल और रिजर्व टिकटों का है. वहीं साल 2022 – 23 के आंकड़े की बात करें तो इस फाइनेंसियल ईयर रेलवे को 522 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. जबकि 2023 – 24 में काशी आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों के आगमन ने रेलवे को मुनाफा दिया है.