Bageshwar Baba: बिहार में हनुमंत कथा की समाप्ति के बाद बागेश्वर वाले बाबा अपने धाम पहुंच चुके हैं. इस हनुमंत कथा को सुनने के लिए लाखों भक्त आए थे. बता दें कि पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा का आयोजन 13 मई से किया गया था. जिसका समापन 17 मई को हुआ. जिसके बाबा पुनः अपने धाम लौट गए, जहां फिर दिव्य दरबार लगाया जाएगा.
हलांकि बिहार में विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. बता दें कि बाबा बागेश्वर ने पटना के नौबतपुर में जब दरबार लगाया तो कई लोगों की पर्चियां निकाली. अब खबर है कि बाबा की खुद की पर्ची पटना पुलिस ने काट दी है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब उपहास उड़ा रहे हैं.
मीडिया खबरों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री की गाड़ी का पटना की ट्रैफिक पुलिस ने 1 हजार रुपये का चालान काटा है. धीरेन्द्र शास्त्री और मनोज तिवारी 13 मई को एयरपोर्ट से पनाश होटल जाने के क्रम में सीट बेल्ट नहीं लगाए थे. इस संबंध में पटना पुलिस का कहना है कि अगर चालान नहीं भरा गया तो गाड़ी मालिक को समन भेजा जाएगा.
बताते चलें कि जिस गाड़ी की चालान काटा गया है, वह मध्यप्रदेश की है. ऐसे में अगर चालान की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो पुलिस गाड़ी के खिलाफ समन भेजेगी. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान काटा है उस गाड़ी का झांसी में पहले भी दो हजार का चालान काटा जा चुका है. इस चालान की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. जिससे गाड़ी मालिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने दिया उटपटांग बयान
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विवादित बयान दिया है. अश्विनी चौबे ने बागेश्वर बाबा विरोधियों पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने बाबा विरोधियों को कुत्ते के समान बता दिया.