मुर्गी से बनाई बिजली, बिल आया जीरो!

Bahadurgarh News | हरियाणा के झज्जर से एक अजीब मामला सामने आ रहा है. दरअसल, एक किसान मुर्गी की बीट से ही बिजली तयार करके लाखों रूपये का बिल बचा रहे हैं.

Bahadurgarh News | क्या है पूरी कहानी?

ये मामला गांव सिलानी केशो निवासी किसान रामेहर का है. दरअसल, वहीं उसका कहना है कि बिजली निगम के कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उसके कनेक्शन नहीं मिला. तब उसने तय किया कि खुद बिजली पैदा करेंगे.

Bahadurgarh News | 150 किलोवाट बिजली का किया उत्पादन

ये खबर कुछ इस तरह फैली की अब विदेश के लोग भी दिलचस्पी ले रहे हैं. अपने मुर्गी के फार्म में मुर्गियों की बीट में 150 किलोवाट बिजली बनाई ही नहीं बल्कि उससे बनने वाली गैस से घर और हैचरी की जरूरत से भी राहत पाई.

Bahadurgarh News | कैसे की थी शुरुआत

उन्होंने बताया कि 2011 में 160 क्यूबिक मीटर का एक डाइजेस्टर टैंक बनाया, जिससे गैस का उत्पादन शुरू होने के बाद उसने मात्र गैस से चलने वाले 62 किलोवाट बिजली उत्पादन वाले जनरेटर को खरीदकर उसे गैस से चलाया। अब इससे 50 किलोवाट बिजली पैदा हो रही है. वहीं, यहां पर 240 क्यूबिक मीटर का एक और टैंक बनाकर बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है.