Gaisal Accident: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद विपक्षियों का वार लगातार जारी है. ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरों को देखते हुए रेलवे प्रशासन पर कई प्रश्न उठ रहे हैं. साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव (Ashwini vaishnav) को रेल मंत्री पद से इस्तीफे देने के लिए भी कहा जा रहा है. इसी बीच बिहार मंत्री संजय झा (Sanjay jha) ने इस घटना को रेलवे की लापरवाही बताते हुए 1999 का एक वीडियो शेयर किया है.
आपको बता दें कि यह भयावह हादसा 3 ट्रेनों के टकराने से हुआ है. जिसमें पहले शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandal express) ट्रेन वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकराई थी. फिर उसके कुछ ही समय बाद पीछे से आने वाली बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Bengluru hawda express) उससे जाकर भिड़ गई. जिसके बाद हादसे का नजारा डरा देने वाला रहा.
ट्रेन हादसे पर शुरू राजनीति
शुक्रवार की शाम हुए इस ट्रेन हादसे के बाद से राजनीति की भी शुरुआत हो चुकी है. विपक्षियों द्वारा बार-बार केंद्रीय रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है. जिसमें राजद और जदयू ने अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग पर जोरदार समर्थन दिया है. आपको बता दें कि यह ट्रेन हादसा सदी का सबसे भीषण हादसा माना जा रहा है. जिस पर सभी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- सामने आ गई ट्रेन हादसे की असली वजह, रेल मंत्री ने कही बड़ी बात
बिहार के मंत्री संजय झा ने इस्तीफे के लिए किया ट्वीट
इस ट्रेन हादसे के कारण रेल मंत्री के समक्ष उठते प्रश्न चिह्नों में बिहार के जल संसाधन और सूचना मंत्री संजय झा ने हाल ही में एक वीडियो (Gaisal Accident) शेयर किया है. यह वीडियो अगस्त 1999 (gaisal Accident) का बताया गया है, जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे और उस समय बड़ा गैसल ट्रेन हादसा (Gaisal Accident) हुआ था. इस हादसे में ट्रेन नदी में गिर गई थी, उस दौरान इस हादसे में करीब 750 लोगों की जान चली गई थी.
संजय झा ने इसी वीडियो को अपलोड किया और साथ में लिखा कि, इस भयानक ट्रेन हादसे से उनका मन व्यथित है और यह दुर्घटना रेलवे की खामियों को दिखाती है. साथ ही लिखा कि 1999 में जब गैसल ट्रेन हादसा हुआ था, तब तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore train accident) के बाद वर्तमान रेल मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए.