BBC Documentary PM Modi: जून के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ एक बार फिर सुर्खियों में है. अमेरिका में दो मानवाधिकार संगठनों ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया है.
हाल के रिपोर्ट के अनुसार, यह स्क्रीनिंग अमेरिका के वाशिंगटन में आयोजित की जाएगी. इस डॉक्यूमेंट्री को 2002 में हुए गुजरात दंगों की जांच के रूप में पेश किया जाता है, और इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर संदेह का जिक्र किया गया है.
भारत में बैन करने के खिलाफ स्क्रीनिंग- ह्यूमन राइट्स वॉच
संतराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के अनुसार, ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 20 जून को एक प्राइवेट स्क्रीनिंग के आयोजन का ऐलान किया है. इस स्क्रीनिंग में अमेरिकी सांसदों, पत्रकारों और विश्लेषणकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समय मोदी सरकार ने दी थी Twitter बंद करने की धमकी? जानें सच्चाई…
ह्यूमन राइट्स वॉच ने सोमवार (12 जून) को स्क्रीनिंग का ऐलान करते हुए कहा कि वह चाहती है कि लोगों को यह पता चले कि दस्तावेज़ी फ़िल्म को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
डॉक्यूमेंट्री है अजेंडा आधारित प्रोपोगेंडा- मोदी सरकार
मोदी सरकार द्वारा यह दावा किया गया था कि बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को एजेंडा आधारित प्रोपेगेंडा माना जाता है और इसलिए इसे देश में बैन कर दिया गया है. मोदी सरकार ने कहा था कि जब सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया है, तो यह सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा ही कहलाएगा.
केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर को डॉक्यूमेंट्री के वीडियो से जुड़े लिंक हटाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही कई यूनिवर्सिटियों के प्रशासन को इसकी स्क्रीनिंग की अनुमति न देने के आदेश दिए गए थे. हालांकि, बैन के बावजूद छात्र संगठनों और सियासी दलों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था.
पीएम मोदी का कार्यक्रम क्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका यात्रा पर जाने जा रहे हैं. इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी यूनाइटेड स्टेट्स की संसद के ज्वाइंट सत्र को संबोधित करेंगे. यह उनकी दूसरी बार ऐसी संदिग्धता होगी जब एक प्रधानमंत्री द्वारा यूएस की संसद का संयुक्त सत्र संबोधित किया जाएगा.