Benefits of Shri Yantra: घर में मां लक्ष्मी का ये यंत्र रखते ही बरसने लगेगा पैसा! कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Benefits of Sri Yantra: इस भौतिक युग में हर इंसान खुद को धन-धौलत से परिपूर्ण देखना चाहता है. जीवन में धन-दौलत से परिपूर्ण रहने के लिए लोग मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना भी करते हैं. इसके साथ ही समय-समय पर कुछ खास उपाय भी करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहे. हालांकि धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि लक्ष्मी चंचला होती हैं और वे एक स्थान पर नहीं टिकती हैं. इसके अलावा शास्त्रों में इस बात का भी जिक्र है कि अगर किसी व्यक्ति के घर में श्रीयंत्र (Sri Yantra) है तो उस पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं मां के श्रीयंत्र को घर में किस प्रकार स्थापित किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

श्रीयंत्र को घर में कैसे करें स्थापित | Sri Yantra Sthapana Vidhi

  • घर में श्रीयंत्र की स्थापना के लिए शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं. जिसके मुताबिक, घर में श्रीयंत्र की स्थापना करने के लिए स्ना इत्यादि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • इसके बाद पंचामृत और गंगाजल से श्रीयंत्र को शुद्ध करें. फिर घर के ईशान कोण में एक लाल कपड़े पर श्रीयंत्र की विधिवत स्थापना करें.
  • श्रीयंत्र को घर में स्थापित करने के दौरान ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: का जाप करें. मंत्र जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि इस दिन से शुरू, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि – Wernews

श्रीयंत्र की स्थापना से लाभ | Sri Yantra Benefits

  • धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीयंत्र की स्थापना करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही घर के सदस्यों को नौकरी-व्यापार में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं.
  • शास्त्रीय मान्यता है कि घर में श्रीयंत्र स्थापित करने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं. जिसके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है.
  • मान्यता है कि घर में श्रीयंत्र स्थापित करने से दांपत्य जीवन सुखी रहता है. पति-पत्नी में आपसी रिश्ता और भी मजबूत होता है और शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आती है.
  • मन की एकाग्रता के लिए भी श्रीयंत्र बेहद लाभकारी बताया गया है. अगर एकाग्रता की कमी हो तो श्रीयंत्र को घर में स्थापित करना लाभकारी सिद्ध होगा.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें