इन 4 पार्ट टाइम जॉब में मिलती है फुल टाइम से भी ज्यादा सैलरी, देखें लिस्ट

Part Time Job List: इन दिनों प्रोफेशनल से लेकर 12वीं पास स्टूडेंट्स सभी पार्ट टाइम जॉब की तलाश में लगातार लगे हुए हैं. आज के जामाने में हाउस वाइफ भी आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती हैं, जो कि अच्छी बात है. इस बात को अमूमन लोग जानते हैं, आर्थिक युग का दौर है. ऐसे में जिसके पास पैसा वह सक्षम माना जाता है. पार्ट टाइम जॉब समय से सदुपयोग का एक अच्छा साधन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पार्ट टाइम जॉब करके भी लाखों रुपये कमा रहे हैं. आज हम आपको ऐसी 4 पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ट्रेंड में बना हुआ है.

कंटेंट राइटर, कॉपी एडिटर, प्रूफ रीडर

पार्ट टाइम जॉब में सबसे पहली है कॉपी एडिटर या प्रूफ रीटर की नौकरी. जिसके पास हिंदी या इंग्लिश पर अच्छी पकड़ है, वे घर बैठे भी इस पार्ट टाइम जॉब को कर सकते हैं. बता दें कि इस जॉब में दिन या घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं.

फोटोग्राफर

पार्ट टाइम जॉब के तौर पर फोटोग्राफर की भी काफी डिमांड बढ़ी है. इस पेशे में ओकेजनल शूट से लेकर फिल्म मेकिंग तक हर जगह एक अच्छे फोटोग्राफर की तलाश रहती है. ऐसे में आप इस पार्ट टाइम जॉब को करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ग्राफिक डिजाइनिंग

जिसके पास ग्राफिक डिजाइनिंग या फोटोशॉप नॉलेज है वे पार्ट टाइम इस जॉब को करके भी लाखों कमा सकते हैं. इन दिनों इस फिल्ड में काफी स्कोप नजर आ रहे हैं. कोई ग्राफिक्स डिजाइनिंग को सीखकर भी अच्छी इनकम कर सकता है.

सॉफ्टवेयर डेवलपर

वर्तमान समय में बहुत सारी कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलप करने, सॉफ्टवेयर अपडेट करने और नए एप्लिकेशन बनाने वालों की भी तलाश कर रहे हैं. क्योंकि इस फिल्ड में ऐसे लोगों की काफी डिमांड है. साथ ही कंपनियां इन्हें इनके काम की मोटी सैलरी भी देती है. ऐसे में आप इस फिल्ड में भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं.