भीम आर्मी चीफ ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “कोई गोली ऐसी नहीं बनीं जो चन्द्रशेखर आजाद के सीने को चीर सके”

Bheem Army Party: सहारनपुर चन्द्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। भीम आर्मी चीफ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने एक भी शब्द मेरे साथ हुई घटना पर नहीं बोला, उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके राज्य में क्या हो रहा है? आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी‌ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के ऊपर बुद्धवार को जानलेवा हमला हुआ था उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग हुई थी जिसमे वो बाल बाल बच गये इसी हमले को लेकर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साध दिया और कहा कि कोई भी गोली ऐसी नहीं बनी जो चन्द्रशेखर आजाद के सीने को चीर सके।

चन्द्रशेखर ने आगे कहा कि जो जख्म मुझे मिले हैं वो तो मैं सह लूंगा लेकिन जो उत्तर प्रदेश को सरकार की कानून व्यवस्था ने दिये उसे कैसे सहेंगे? चन्द्रशेखर ने सहारनपुर में कहा कि 11 सेकेंड में मुझ पर 4 गोली दागी गई। लाखों माँ बहनों के आशीर्वाद से मेरी जान बच गयी। मैं खुद जानना चाहता हूँ कि आखिर कौन मेरी जान लेना चाहता है और मुख्यमंत्री ने मेरी इस घटना पर एक शब्द नहीं बोला, क्या उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है?

ये भी पढ़ें: गांजा तस्करी का हैरान‌ कर देने वाला मामला, ट्रक में एंबुलेंस और उसमें 200 KG गांजा!

हो सकता है बहन जी के साथ कोई मजबूरी हो – आजाद

चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि हो सकता है कि बहन जी के साथ कोई मजबूरी रही हो जिस कारण उन्होंने मुझ पर हुए हमले को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन वह हमसे बहुत प्यार करती हैं, क्या पता उन्हें बहुत तकलीफ हो मुझ पर गोली चलने‌ की। चन्द्रशेखर ने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री से सत्ता नहीं संभाली जा रही तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सरकार को आलोचना के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए और यह लोकतंत्र की भाषा नहीं है। आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं को मुझ पर हुए हमले से बहुत तकलीफ पहुंची है जिसके सम्बन्ध में उन्होंने 3 जुलाई को महापंचायत बुलाई है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूँगा कि उनको रोक सकूँ। कल मैं भरतपुर जाऊॅंगा और लोगों को दिखाऊंगा कि मेरा होसला अभी टूटा नहीं है।

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें