Bhuteshwar Mahadev | आदि अनंत भगवान शिव के विश्व में अनेकों मंदिर हैं भगवान शिव की पूरी दुनिया में कई रूपों में पूजा की जाता है. कोई भगवान शिव को साकार रूप में पूजता है तो कोई उनके निराकार रूप की पूजा करता है. शिव मनुष्यों के ही नहीं यक्ष, गंधर्वों और देवताओं के भी ईष्ट हैं. इतना ही नहीं भगवान शिव को भूतों का स्वामी भी कहा जाता है भगवान शिव श्मशान वासी हैं. श्मशान में रहने वाले हर एक चीज से भगवान भोलेनाथ का लगाव है चाहे वह चिता की राख हो या फिर भूत पिशाचों की टोली.
यह भी पढ़ें: इसरो पहुंचे पीएम मोदी, की ये घोषणाएं
Bhuteshwar Mahadev | भगवान शिव का अनोखा मंदिर
भगवान शिव के पूरी दुनिया में 12 ज्योतिर्लिंग है. साथ ही साथ विश्व में उनके अनेकों मंदिर हैं जहां जाकर लोग श्रद्धा से सिर को झुकाते हैं. लेकिन आज हम भगवान शिव के एक ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में बात करने वाले हैं जिसे ना तो किसी राजा ने बनवाया ना किसी देवता ने बनवाया ना ही किसी यक्ष ने बनवाया और ना ही किसी गंधर्व का बनवाया हुआ है. यह मंदिर तो भोलेनाथ के सबसे प्रिय और श्मशान में रहने वाले भूतों के द्वारा बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: चांद की सतह पर कैसे उतरा चंद्रयान का रोवर? सामने आया वीडियो
Bhuteshwar Mahadev | भूतों ने किया मंदिर का निर्माण
आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में किसी मंदिर का निर्माण भूतों ने किया होगा. लेकिन यह सच है कि कानपुर के रावतपुर में स्थित भगवान भूतेश्वर का मंदिर भूतों के द्वारा बनाया गया है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने एक रात में ही किया था. यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण रामायण काल में हुआ था. इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को पर रामायण काल से कृपा बरसा रहे हैं. यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की भोलेनाथ सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से नाराज हुआ BCCI
Bhuteshwar Mahadev | मंदिर के अंदर है सुरंग
बताया जाता है कि जब भगवान श्री राम ने माता सीता का परित्याग कर दिया था तो वह बिठूर में रहती थी. और अपने पुत्रों के साथ नाव में बैठकर इस मंदिर के दर्शन करने आती थीं. वही इस मंदिर के अंदर सुरंग होने की बात भी कही जाती है. इस मंदिर के अंदर दो सुरंगे हैं पहली सुरंग रावतपुर में जाकर निकलती है वहीं दूसरी सुरंग बिठूर में जाकर निकलती है. यहां पर विराजमान भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग के बारे में यह भी कहा जाता है कि ऐसा शिवलिंग विश्व में कहीं भी नहीं है जिसका कोई भी छोर नहीं है. इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि यह पूरा मंदिर कच्ची ईटों का बना हुआ है. भगवान महादेव के भक्तों की इस मंदिर में अटूट आस्था है.
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive