Bichchhu | कौन नहीं चाहता कि वह पैसे वाला बन जाए. हर एक इंसान का सपना होता है करोड़पति बनने का. लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि एक ऐसा जीव जो हमारे ही घर के आसपास होता है वह हमें करोड़पति बना सकता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही जीव के बारे में जो आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें: लप्पू सा सचिन निकला बॉडी बिल्डर
Bichchhu | इसके काटने से इंसान मर सकता है
एक ऐसा जीव जिसे देखकर लोग डर जाते हैं. जिसे पकड़ना आम इंसान के बस की बात नहीं होती है. अगर किसी को इसका डंक लग जाता है तो वह सहन नहीं कर पाता. यहां तक कि अगर उसने काट लिया और उसका जहर चढ़ गया तो उस इंसान की मौत भी हो सकती है. लेकिन यही जीव इंसान को मालामाल बनाने में मदद भी कर सकता है यह किसी ने नहीं सोचा होगा. हम बात कर रहे हैं बिच्छू की. जी हां बिच्छू जो दिखने में तो खतरनाक होता है और अगर काट ले तो इंसान मर भी सकता है लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में इसी बिच्छू के जहर की कीमत बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया बड़ा तोहफा, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
Bichchhu | क्या किया जाता है बिच्छू के जहर से
अब आप सोच रहे होंगे की बिच्छू का जहर खरीद कर लोग क्या करते होंगे. तो हम आपको बता दें की बिच्छू के जहर से लाइलाज बीमारियों के लिए दवाइयां बनाई जाती हैं. आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहर ही जहर को काटता है इस तरह बिच्छू का जहर भी लाइलाज बीमारियों की दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कैंसर अर्थराइटिस, डायबिटीज और ब्रेन से संबंधित गंभीर बीमारियों की दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसके जहर से कॉस्मेटिक की सामान भी बनाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे तो भड़के ओवैसी
Bichchhu | एक बिच्छू से निकलता है इतना जहर समांथा एक
सामान्यता एक बिच्छू से 0.5ml जहर निकलता है लेकिन आप इतना कम जहर तो इंटरनेशनल मार्केट में बेच नहीं सकते उसके लिए कम से कम आपके पास 1 लीटर बिच्छू का जहर तो होना ही चाहिए. अब 1 लीटर बिच्छू का जहर निकालना कोई आसान काम नहीं है. क्योंकि अगर उसका जहर निकलते वक्त उसने आपको काट लिया तो इससे आपकी जान भी जा सकती है.
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive