Biparjoy पाकिस्तान को कर देगा नेस्तनाबूत! 72 हजार लोगों का किया गया रेस्क्यू

Biparjoy in Pakistan: विनाशकारी चक्रवाती तूफान का असर अब पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. चक्रवातीय तूफान (Cyclone Biparjoy) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में तटीय इलाके हाई अलर्ट पर हैं. बहरहाल, पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत में तेज हवा के साथ-साथ मुसलाधार बारिश भी हो रही है. हालांकि पाकिस्तान की पर्यावरण मंत्री शेरी रहमान ने बताया कि बिपरजॉय की रफ्तार कम हुई है. चक्रवातीय तूफान को लेकर पाकिस्तान के डिजास्टर मैनेजमेंट ने कहा कि यहां हवाएं 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं. इसके साथ ही समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठने का अनुमान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने हाई रिस्क इलाके से 72 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला है. इसके साथ ही सरकार ने यहां के सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को कहा है. इसके अलावा स्कूल और सरकारी दफ्तरों को रिलीफ सेंटर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal में युवक की हत्या पर मचा बवाल, भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर; ये है मामला

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ के मुताबिक, बिपरजॉय सिंध प्रांत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है. सिंध प्रांत के 3 जिलों थट्टा, बादिन और सुजावल में तकरीबन 44 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. इसके साथ ही इन 3 जिलों की 82 फीसदी आबादी को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं पाकिस्तानी सेना को 72 घंटों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है.

बता दें कि बिपरजॉय के चलते पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 300 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. जिसका सबसे ज्यादा असर सजवाल, उमरकोट, थट्टा, बादिन और थारपारकर में देखने को मिलेगा. इसके अलावा स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 15 से 17 जून तक तेज बारिश भी होगी.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें