Biporjoy तूफान को लेकर कितने तैयार हैं हम! जानें क्या है सरकार की रणनीति?

Biporjoy Cyclone News: समंदर के बीच से उठकर जमीन पर तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान (Cyclone) फिर से आ गया है. 2019 में फानी तूफान, 2020 में अमफान तूफान, 2021 में ताउते तूफान, 2022 में असानी तूफान और अब 2023 में बिपरजॉय तूफान आ गया है. अरब सागर से उठने वाला यह तूफान हाल में गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में यह तूफान काफ़ी ख़तरनाक रूप ले सकता है.

अरब सागर से उठने वाला चक्रवात बिपरजॉय (Biporjoy) पहले पाकिस्तान की ओर जाता हुआ प्रतीत हो रहा था, लेकिन अब इस तूफान ने अपना रुख बदल लिया है और उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान के मुताबिक, बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके चलते गुजरात (Gujarat) में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और महाराष्ट्र भी अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ें:- चक्रवात बिपरजॉय को लेकर IMD का अलर्ट, 24 घंटे में में मचाएगा तबाही

तूफान से निपटने के लिए सरकार की क्या है तैयारी?

बिपरजॉय तूफान (Biporjoy) के बढ़ते कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने भी बचाव की पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात किए जाएंगे. छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित भी किए जाने की तैयारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने बिपरजॉय (Biporjoy) तूफान विषय पर तटीय जिलों के जिलाधिकारी, सेना, नौसेना और भारतीय तटरक्षक के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके द्वारा चक्रवात को रोकने के लिए पहले से तैयारियां की जाए.

गुजरात के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई हैं. जबकि भारतीय तटरक्षक और नौसेना ने अपने जहाजों और हेलिकॉप्टरों को तैनात कर दिया है.

13 से 15 जून के बीच चक्रवात की बढ़ सकती है रफ्तार

मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों द्वारा बताया जा रहा है कि 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि बिपरजॉय तूफान 15 जून को बड़ी तेज रफ्तार में सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर अपना कहर बरपा सकता है. इतना ही नहीं 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा के बहाव से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिले भी चक्रवात के घेरे में आ सकते हैं.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें