दूल्हे की इस हरकत से नाराज होकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार, वजह जानकर रह जाएंगे आप भी दंग

Marriage viral video: धार्मिक मान्यताओं में विवाह एक बेहद पवित्र रिश्ता माना जाता है. विवाह के समय कई परंपराए संपन्न कराई जाती हैं. इन सभी भी दूल्हा – दुल्हन मुख्य रूप से शामिल होते हैं. लेकिन क्या हो अगर शादी के बीच में ही दुल्हन शादी करने से इंकार कर दें? जी हां, कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला दानापुर थाना क्षेत्र के पांचुचक सामने आया है. इस मामले में बताया जा रहा है कि शादी समारोह में दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया.

दरअसल, दानापुर थाना क्षेत्र के पांचुचक में रहने वाले छोटन महतो की बेटी का नाम अनु है. छोटन ने अपनी लड़की की शादी कंकड़बाड़ा में अशोकनगर रोड 8बी के रहने वाले शत्रुघ्न सहनी के बेटे मंटू कुमार के साथ तय की थी. बीते मंगलवार की रात को मंटू कुमार बरात लेकर दानापुर में पहुंचते हैं. बारात घर में पहुंचते ही बारात का धूमधाम से स्वागत किया जाता है और द्वार पूजा कराई जाती है. शादी की सभी रस्में खुशी-खुशी से चल रही थी, लेकिन जयमाला के बाद लड़की ने शादी से मना कर दिया.

जयमाला से ही हो गया था दूल्हे पर शक

दरअसल, जब मंटू बरात लेकर बरात घर पहुंचता है. तब धूमधाम से बारात का स्वागत किया जाता है. इसके बाद जयमाला की रस्म होने लगती है. खाने पीने की व्यवस्था भी शुरू हो गई थी और परिवार के सभी लोग धूमधाम से खुशी मनाते और नाचते दिख रहे थे. लेकिन दुल्हन के पिता छोटन ने बताया कि जयमाला स्टेज पर लड़के का व्यवहार सही नहीं लग रहा था. दूल्हा बार-बार अपना रुमाल सूंघता दिख रहा था और अपने दोस्तों से शराब या कुछ नशीली चीजें मांग रहा था. इसके बाद दूल्हा थोड़ा बेचैन सा भी दिख रहा था. दूल्हे की यह सारी हरकतें लड़की वाले नोटिस कर रहे थे.

नशेड़ी दूल्हे से नहीं करेंगे ब्याह

दूल्हे की इन सब हरकतों को देखकर दुल्हन की तरफ के लोगों ने कई लोगों से पूछताछ की और कुछ संदिग्ध वीडियो भी मोबाइल में देखी. इन सभी चीजों को देखते हुए लड़की के परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया. छोटन ने यह बताया कि वह एक नशेड़ी आदमी से अपनी बेटी का विवाह करके उसका जीवन बर्बाद नहीं करना चाहते हैं इसीलिए काफी समझा-बुझाकर इस शादी से इंकार कर दिया गया.