Brij Bhushan case: राउज एवेन्यू के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने छह महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ और भाजपा संसद ब्रजभूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रजभूषण सिंह ने सांस लेने के पैटर्न की जांच कराने के बहाने उनकी छाती को गलत तरीके से छुआ था. बता दें कि सभी महिला पहलवानों ने ब्रजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
Brij Bhushan case: महिला पहलवानों की ओर से पेश की गई दलील
Brij Bhushan case: महिला पहलवानों की ओर से वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने दलील पेश करते हुए कहा कि महिला पहलवानों के बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपी ब्रजभूषण पर मुकदमा चलाने के लिए ये सभी सबूत पर्याप्त है.
यह भी पढ़ें: चांद पर लैंड हुआ चंद्रयान-3, इसरो ने रचा इतिहास
Brij Bhushan case: यौन उत्पीड़न का बनता है अपराध
Brij Bhushan case: वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने गवाहों के बयानों की पुष्टि होने के आधार पर कहा कि ब्रजभूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत यौन उत्पीड़न का अपराध बनता है.
Brij Bhushan case: महिला पहलवानों ने लगाए ये आरोप
Brij Bhushan case: सभी महिला पहलवानों ने ब्रजभूषण पर आरोप लगते हुए कहा कि वह उनकी सांसों की जांच करने के बहाने उनकी टी-शर्ट के अंदर हाथ डाला था और उनके निजी अंगों को गलत तरीके से छूता था.
Brij Bhushan case: ट्वीट करने पर मिली थी धमकी
Brij Bhushan case: महिला पहलवनों ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि डब्ल्यूएफआई कार्यालय में शिकायतकर्ताओं में से एक खिलाड़ी को उस ट्वीट पर धमकी दी थी. जो उसने फ्रांस में खराब खेल प्रदर्शन करने पर किया था. ट्वीट में खिलाड़ी ने टीम को आवश्यक सुविधा प्रदान नहीं करने की बात ट्वीट में पोस्ट की थी.
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive