Brij Bhushan के बाद कौन बनेगा कुश्ती संघ का अध्यक्ष? चुनाव से पहले होने लगी ये चर्चा…

Brij Bhushan Sharan Singh News: पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan) का नाम कई आरोपों में घिरा हुआ है. जिसको लेकर भारतीय मीडिया में लगातार बृजभूषण शरण सिंह की खबरें और बयान टॉप पर रहते हैं. लेकिन फिलहाल अब बृजभूषण शरण सिंह जिस पद पर हैं उस पद के चुनाव शुरू होने वाले हैं. जिसको लेकर यह बात तो स्पष्ट है कि बृजभूषण शरण सिंह अब चुनाव में खड़े नहीं होंगे, लेकिन ऐसे में इस पद पर किसको चयनित किया जाएगा, यह समझना बेहद रोचक है.

दरअसल, वर्तमान में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan) भारतीय कुश्ती महासंघ (Indian Wrestling Association) के अध्यक्ष हैं. जो कि लगातार तीन बार अध्यक्ष पद पर चयनित हो चुके हैं. ऐसे में इस बार के भारतीय कुश्ती महासंघ के पद के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह खड़े नहीं हो सकते हैं. लेकिन इसी के साथ खबर यह भी है कि बृजभूषण शरण सिंह का परिवार भी इस चुनाव में खड़ा नहीं हो पाएगा.

खेल मंत्री का बयान, परिवार नहीं लड़ेगा अध्यक्ष पद का चुनाव

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने बयान के दौरान चुनाव को लेकर कुछ बातें स्पष्ट की है. जिसके मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्य भी इस बार की भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुनाव में भागीदारी नहीं लेंगे.

आपको बता दें बृजभूषण (Brij Bhushan) शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह रेसलिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट है. इसके अलावा करण सिंह के साले आदित्य प्रताप सिंह ज्वाइंट सेक्रेट्री है. बृजभूषण सिंह के दमाद विशाल सिंह भी एग्जीक्यूटिव मेंबर है.

लेकिन पहलवानों के अनुसार यदि बृजभूषण के परिवार का कोई सदस्य पद पर निर्वाचित होगा तो परिस्थितियों में सुधार संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में खेल मंत्री (Sports Minister) ने बैठक के दौरान इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- नाबालिग पहलवान के पिता ने बदला अपना बयान, कहा- ‘गुस्से में लगाए थे Brij Bhushan पर यौन उत्पीड़न के आरोप’

6 जुलाई को होंगे WFI के चुनाव, बृजभूषण के समर्थन से ही होगी नियुक्ति

आपको बता दें, निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंगलवार के दिन अधिसूचना जारी की है. जिसमें अधिकारी द्वारा यह घोषणा की गई है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (wrestling federation) चुनाव छह जुलाई को होंगे. जिसमें बृजभूषण शरण सिंह का परिवार प्रतिभाग नहीं कर सकता है लेकिन इस पद पर नियुक्ति उसी व्यक्ति की होगी, जिसको बृजभूषण का समर्थन प्राप्त होगा.

दरअसल, अध्यक्ष चुनने के लिए जो चुनाव होते हैं, उनमें एफिलेटेड एसोसिएशन के पदाधिकारी वोट डालते हैं. जिसमें राज्य की फेडरेशन से अध्यक्ष और सचिव को एक-एक वोट प्राप्त होता है और दिल्ली से दो वोट मिलते हैं. वहीं केंद्रशासित प्रदेश के एक-एक वोट प्राप्त होते हैं. इन वोटों के आधार पर ही अध्यक्ष को चुना जाता है.

फिलहाल, 36 फेडरेशन में से बृजभूषण को 75% का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में अनुमान है कि बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन जिसे प्राप्त होगा वही व्यक्ति अध्यक्ष के पद पर चुना जा सकता है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें