जब राजस्थान में गरजे बुलडोजर बाबा, गहलोत संग राहुल ने भी पकड़ लिए पैर!

यूपी में अजगर जैसे माफियाओं की गर्मी शांत करने के बाद योगी ने राजस्थान के माफियाओं को दी खुली चुनौती, सैकड़ों लोगों ने कर दिया बाबा के सामने सरेंडर

बुलडोजर बाबा का जलवा देख राहुल गांधी को आ गया पसीना, गहलोत को फोन लगाकर कहा नामांकन ले लो वापस नहीं तो बाबा निकाल देंगे गर्मी

बुलडोजर बाबा का ऐलान सुन कांग्रेस पार्टी में मची भगदड़, भाजपा की सदस्यता लेना किया शुरू, पहले चरण के मतदान में दिखा बुलडोजर बाबा का असर

सड़कों पर फर्राटे भरते बुलडोजर को देख कांग्रेसियों की निकल गई हवा, अब राजस्थान में भाजपा का कमल खिलना तय, योगी बने सरदार

सोशल मीडिया पर इस समय एक मजाक चल रहा है की साइकिल को रौंदते हुए बुलडोजर विधानसभा पहुँच गया। वैसे आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव के असली हीरो बुलडोजर ही हैं। किसी को ये अनुमान नहीं था कि विधानसभा चुनाव में बुलडोजर एक अहम किरदार निभाएगा। जैसे जैसे चुनावी गर्मियां बढ़ी वैसे वैसे बुलडोजर भी अपना रंग दिखाने लगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा कहलाने लगे।
राजस्थान में चुनावी प्रचार के दौरान एक सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अभी इसी सभा के लिए सड़क मार्ग से आ रहा था मैंने देखा कि सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हैं। बहुत सारी जगह तो ऐसा लगा कि गड्ढे सड़क पर हैं या गड्ढों पर सड़क बनी है। उन्होंने कहा जब एक भ्रष्ट सरकार कार्य करती है। तो परिवारवाद को हावी होना ही होना है और मैंने सुना है कि राजस्थान में तो और केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में टैक्स भी वसूला जाता है।ऐसे ही माफिया 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भी आए थे। और उन माफिया के लिए ही हम बुलडोजर लेकर आये थे। आप देखते होंगे ना? उत्तर प्रदेश का बुलडोजर जब चलता है। तो अच्छे अच्छे माफियाओं की गर्मी शांत कर देता है। और गर्मी ही नहीं शांत करता बल्कि जितना धन जनता को लूट कर के माफियाओं ने रखा हुआ है, उस पैसे को सरकारी खजाने में रख करके फिर गरीबों के लिए हम आवास बनाने का काम हमारी सरकार करती है। आपको याद होगा की एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मैंने योगी आदित्यनाथ का एक नया नाम रखा है “बाबा बुलडोजर” बस फिर क्या था? उसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी हर रैली में बुलडोजर का जिक्र किए बिना नहीं रह पाए। बुलडोजर का जिक्र करते हुए सीएम योगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो हेलिकॉप्टर में बैठे किसी को बोल रहे थे की देखो मेरी सभा में बुलडोजर खड़े हैं। आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में “बुलडोजर” सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी पहचान बन गयी है। सीएम योगी की ज्यादातर रैलियो में बुल्डोज़रों की बाढ़ आ गई। इतना ही नहीं कुछ रैलियो में तो बाबा का बुलडोजर नाम के बैनर भी दिखाई दिए। वहीं इस चुनावी सभा में भी भाजपा पार्टी के कई कार्यकर्ता भी बुलडोजर बाबा के पोस्टर लगाकर अपने अपने छेत्र योगी आदित्यनाथ से चुनावी प्रचार किया। वैसे आपको बता दें की योगी सरकार में कई माफियाओं के ठिकानों पर जमकर बुलडोजर चले हैं। सीएम योगी ने अपने हर सभा में कहा कि भाजपा के जीत के बाद के बाद फिर से बुलडोजर चलेंगें और अब योगी के इस बुलडोजर नीती को जनता का साथ एक बार फिर मिलता दिख रहा है।