योगी सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, उत्तर प्रदेश में कर दिया मदिरा, माँस को बैन, अब माँस बेचने खाने वालों पर पुलिस का चलेगा डंडा
अयोध्या नगरी में राम के आगमन पर लिया बड़ा फैसला, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब यूपी में राम राज्य ला कर लेंगे दम
बंद हो जाएंगी मटन की दुकानें चिकन बेचने का पुलिस कर देगी इलाज, ना होटल में मिलेगी चिकन बिरयानी ना ढाबे पर मिलेगा मांस, भाईजान तरस जायेंगे बोटी को
बुलडोजेर बाबा युही नहीं कहे जाते बल्कि उनका शासन इतना खतरनाक और निसपक्ष है कि विरोधियों में आग लग जाती है उनके एक फैसले से बड़े बड़े मौलाना और दंगाई पानी भरते नजर आते हैं आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से शाकाहारी हैं और इसलिए उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो आपके भी होश उड़ा देगा। जो आज तक कोई सोच भी नहीं पाया होगा वो योगी ने कर दिखाया आधी रात को उठा लिया बड़ा कदम, बदल गया इतिहास अब यूपी में नहीं मिलेगा जानवरों का मांस अगले 24 घंटे भूलकर भी मत करना यह काम नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं आप पहली बार किसी राज्य में बंद रहेंगे स्लॉटर्हाउस नहीं मिले गी चिकन बिरयानी, मांस की दुकानों पर लटका मिलेगा तालाब। अगर आप भी नॉनवेज खाते है तो योगी सरकार का यह फरमान आपकी रातों की नींद गायब कर सकता है। उस फरमान के बारे में आपको बताया लेकिन उससे पहले ये तस्वीर देखिये देश के सबसे बड़े सूबे का मुख्यमंत्री एक इशारा कर दे तो यूपी में कुछ भी हो जाये जिसके लिए शानो शौकत गाड़ी, घोड़ा, कोठी, बंगला कोई बड़ी बात रही जो चाहे तो सबसे शाही अंदाज से भोजन कर सकता है। जो चाहे तो सबसे महंगे बिस्तर पर आराम फरमा सकता है। लेकिन नहीं ये एक संत, एक महात्मा, एक सच्चे सनातनी मुख्यमंत्री की तस्वीर है जो खुद जमीन पर बैठता है, आंवले के पेड़ की छांव में बैठकर भोजन करता है। ना कुछ लजीज़ पकवान खाने का शौक, ना चम्मच चाकू का। आप यह तस्वीर बता रही है कि सिर्फ परिधान से ही नहीं है, विचार से ही नहीं बल्कि खाने पीने के मामले में भी योगी कितने साधारण है? योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में सहभोज में शामिल हुए। एकादशी व्रत के पारण पर उन्होंने आंवले के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर खाना खाया। भोजन में उनके साथ सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। हालांकि ये पहला मौका नहीं था बल्कि हर साल गोरखनाथ मंदिर में हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत के बाद पारण के लिए अगले दिन के दोपहर में आंवला पेड़ के नीचे गोरक्षपीठाधीश्वर की मौजूदगी में सहभोज का आयोजन होता रहा है। योगी शुद्ध शाकाहारी है और खाने में ज्यादातर दल या दाल चावल रोटी ही खाते हैं। वहीं यूपी में अगले 24 घंटे के लिए योगी सरकार ने ऐसा फरमान जारी किया, जिससे नॉनवेज खाने वालों पर शिकंजा कस सकता है। जी हाँ, अभी तक आपने ड्राई डे सुना होगा लेकिन अब उत्तर प्रदेश नो नॉन वेज भी घोषित कर दिया गया है। यूपी की योगी सरकार ने शनिवार 25 नवंबर को प्रदेश के सभी स्लॉटर हाउस और मांस बेचने वाली सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया। इस मामले में सरकार ने एक आदेश भी जारी किया। जिसमें कहा गया है कि 25 नवंबर को प्रदेश में मांस बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश में लिखा गया महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गाँधी जयंती और शिवरात्रि के महापर्व की तरह टीएल वासवानी के जन्मदिन 25 नवंबर 2023 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश के समस्त नगर स्थानीय निकायों में मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। यानी अगले 24 घंटे यूपी में गलती से मांस की दुकान खुली मिली तो सख्त कार्रवाई होनी तय है और ऐसे में इस फरमान को ध्यान से सुन लीजिये और जान लीजिये। यूपी में अगले 24 घंटे नहीं खुलेगी मांस की दुकानें क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहली बार नो नॉन वेज डे घोषित किया गया है,अब अगर गलती से भी नॉन वेग का नाम भी लिया तो बुलडोजेर बाबा नहीं बल्कि उनका बुलडोजेर सब तहस नहस कर देगा और फिर हाँथ आएगा बस पछतावा।