बुराड़ी रेप के आरोपी का दावा, मैं तो नपुंसक हूँ

Burari rape case: दिल्ली में हुए चर्चित बुराड़ी रेप कांड के आरोपी दिल्ली सरकार के अफसर प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी को पुलिस की एक दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी प्रेमोदय खाखा का पोटेंसी टेस्ट भी कराया है. आपको बता दें कि, ये टेस्ट यौन शक्ति या नपुंसकता को मापने के लिए किया जाता है.

यह टेस्ट इसीलिए कराया गया है क्योंकि आरोपी के वकील ने दावा किया है कि आरोपी की 20 साल पहले ही नसबंदी हो गई थी. ऐसे में पीड़ित लड़की का गर्भवती होना उनको कुछ हजम नहीं हो रहा है. बता दें कि आरोपी प्रेमोदय खाखा पर आरोप है कि उसने अपनी ही दोस्त की बेटी से रेप किया है. इस पूरे कांड में आरोपी की बीवी ने उसका साथ भी दिया है.

Burari rape case: पुलिस की तरफ से नहीं लिया गया था कोई एक्शन

Burari rape case: आरोपी प्रेमोदय खाखा के खिलाफ एक हफ्ते पहले ही FIR दर्ज कराई जा चुकी थी. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था. वह आजाद पंछी की तरह बाहर घूम रहा था. जब आरोपी के खिलाफ खबरें आई तब जाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे की करवाई की.

यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक, 3 राज्य पुलिस पुरस्कारों के लिए SOP को दी गई मंजूरी

Burari rape case: आरोपी की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें वह एक चर्च में खड़े होते हुए नजर आ रहा है. जहाँ वो पीड़ित लड़की और उसके घरवालों से पहली बार मिला था. पीड़ित लड़की ने बयान में ये भी कहा था कि चर्च में भी कई दफा आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.


Burari rape case: दिल्ली के सीएम ने किया सस्पेंड

Burari rape case: बता दें कि रेप की पूरी जानकारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आरोपी अफसर को सस्पेंड भी कर दिया. जो की दिल्ली सरकार में अफसर के तौर पर काम करता था.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive