पन्नू की धमकी से दहशत, कनाडा के हिंदू संगठनों ने की ये मांग

Canada India Tension: भारत और कनाडा के बीच एक तरफ तनातनी बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को देश छोड़कर चले जाने की धमकी दी है. गुरपतवंत सिंह पन्नू की इस धमकी से दहशत है. इसे लेकर अब कनाडा के हिंदू संगठनों ने कनाडा की सरकार और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयानों पर चिंता जाहिर करते हुए उसकी वजह से फैली नफरत का जिक्र किया गया है. इस लेटर में गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी ना मानते हुए हेट क्राइम मानने की अपील की गई है.

Canada India Tension: पन्नू के बयानों से फैली नफरत

ट्रूडो सरकार को भेजे गए इस लेटर में लिखा है कि कनाडा में रहने वाला हिंदू समुदाय गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से दिए गए हालिया बयानों को लेकर अपनी गहरी चिंताओं पर आपका ध्यान खींचना चाहता है. पत्र में अधिकारियों से अपील की गई है कि वो जल्दी से इस पूरे मामले की गंभीरता को समझें, क्योंकि ये कनाडा के नागरिकों की सुरक्षा पर असर डालता है.

ये भी पढ़ें- मिथुन वालों की खुलेगी किस्मत, जानें अपना राशिफल और राहुकाल

Canada India Tension: पन्नू के भड़काऊ वीडियो वायरल

जान लें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के भड़काऊ वीडियोज ने हिंदू समुदाय के परिवारों की चिंता को बढ़ा दिया है. हिंदू संगठन ने कनाडा सरकार को भेजे गए लेटर में लिखा कि पन्नू ने अपने और उसके खालिस्तानी सहयोगियों के विचारों को साफ तौर पर जाहिर कर दिया है. वे हर उस शख्स को निशाना बनाना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं है. कनाडा की सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube चैनल