गरीब ट्रक ड्राइवर का बेटा बना चंद्रयान 3 मिशन का सुपरहीरो

Chandrayan 3 Success | भारत की सफलता में 23 अगस्त 2023 को कभी भूला नहीं जायेगा. आज पूरे विश्व में भारत की सफलता का झंडा लहर मार रहा है. ऐसे में इन सबमें झारखंड के खूंटी जिले के रहने वाले साइंटिस्ट सोहन यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा.

Chandrayan 3 Success | कौन है साइंटिस्ट सोहन यादव

सोहन के पिता एक ट्रक ड्राइवर है और मां हाउसवाइफ हैं. सोहन के घर में ये लोग 4 भाई बहन हैं. जिसमें वो खुद तीसरे नंबर का था. बहुत ही गरीबी में उसने अपना जीवन बिताया.

Chandrayan 3 Success | जब मिला चंद्रयान 2 की टीम में मौका

बता दें कि अपनी मेहनत पर भरोसा करते वाले सोहन ने 12वी पास करके आईआईटी में एडमिशन लिया और इसरो में अपनी जगह बनाई. साथ ही अपनी लगन और जुनून से चंद्रयान 2 की टीम में इन्हें काम करने का मौका मिला और फिर चंद्रयान 3 में भी सोहन को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: भगवा कपड़ों में बॉर्डर से अमेरिकी महिला गिरफ्तार, कर रही थी सीमा हैदर जैसा ‘कांड’

Chandrayan 3 Success | सफल लैंडिंग के लिए रखा व्रत

साइंटिस्ट की मां ने बताया कि उन्होंने चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. उन्होंने बताया बड़ी मुश्किल से पढ़ाया लिखाया और आज हमारे बेटे ने हमें बहुत गर्व महसूस कराया है. साथ ही बताया कि हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है, रिश्तेदारों के भी लगातार फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोहन ने अपनी मेहनत के बल पर ये मुकाम हासिल किया है.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive