संसद भवन के उद्घाटन में जारी हुआ 75 रुपए का सिक्का, जानें 10 खासियतें

75 rupees coin: आज यानी 28 मई को नए संसद भवन का विधिविधान के उद्घाटन हो गया है. संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया है. बता दें कि यह सिक्का आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर जारी किया गया है. आज जारी किए गए 75 रुपये का यह सिक्का किसी आम सिक्के से बेहद अलग है. इसकी खूबियां अपने आप में बेहद खास है. आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं 75 रुपये के नए सिक्के के बारे में.

संसद भवन के उद्घाटन के बाद जिस 75 रुपये के सिक्के को जारी किया गया है, उसमें 50 फीसदी चांदी और 50 फीसदी कॉपर के मिश्रण से तैयार किया गया है. इसके साथ ही इसमें 5-5 फीसदी निकल और जिंक भी मिश्रित हैं. ऐसा वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है.

75 रुपये के सिक्के की 10 खासियतें

-75 रुपए का यह सिक्का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के द्वारा जारी किया गया है.

-चांदी और कॉपर मिश्रित इस सिक्के को 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा.

-बता दें कि सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर है जबकि इसका वजन वजन 35 ग्राम है.

-इस 75 रुपये के सिक्के को 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक से तैयार किया गया है.

-35 ग्राम के इस सिक्के में 17.5 ग्राम चांदी है.

-सिक्के के दूसरी तरफ सेंटर पर संसद की फोटो, ऊपर हिंदी संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स अंकित है.

-सिक्के में संसद परिसर की तस्वीर के नीचे 2023 लिखा है.

-इस सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ बना हुआ है और उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है.

-विशेष बात ये है कि सिक्के के बाईं तरफ हिंदी में भारत, दाईं तरफ India लिखा है.

-75 रुपये के इस सिक्के के सबसे नीचे ₹75 लिखा है.