coWIN डाटा लीक मामले में हैकर ने किया खुलासा, कहा- ‘मैंने दूसरी जगह से चुराई थी जानकारी’

coWIN Data Leak News: कोरोना काल में भारत सरकार का CoWIN पोर्टल काफी मददगार साबित हुआ था. इस पोर्टल के जरिए भारत की जनता ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार ने भारतीयों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया और बेहद आसानी से लोगों तक कोरोना वैक्सीन से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराई गई. इसी CoWIN पोर्टल को लेकर इन दिनों एक खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके अनुसार, coWIN पोर्टल पर मौजूद भारतीयों की जानकारी का डाटा लीक हो गया है. ऐसे में लाखों-करोड़ों भारतीय लोगों की निजी जानकारी coWIN पोर्टल के माध्यम से हैकर्स के हाथों लग गई है.

भारत सरकार के इस पोर्टल से जब लोगों का निजी डेटा लीक होने की बात बाहर आई, इस बात को लेकर हर किसी ने सरकार पर निशाना साधा. हालांकि सरकार द्वारा डेटा लीक की बात से साफ इनकार किया गया है, लेकिन विपक्ष सरकार पर इस मामले में सच्चाई छुपाने का आरोप लगा रहा है. इसी बीच जिस व्यक्ति ने लोगों का निजी डेटा हैक किया, उसके द्वारा दिया गया एक बयान भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन के समय मोदी सरकार ने दी थी Twitter बंद करने की धमकी? जानें सच्चाई…

हैकर के अनुसार coWIN पोर्टल से नहीं लिया गया डाटा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने लोगों के निजी डेटा में सेंध लगाई. उसने इस डाटा को coWIN प्लेटफार्म की जगह एक अन्य प्लेटफार्म से लोगों का डाटा लिया है. जिसकी मदद से लोगों की निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, जन्मतिथि और वैक्सिंग सेंटर इत्यादि की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर लिख कर दी गई थी,

हालांकि उस टेलीग्राम चैट बाॅट को शीर्ष प्रभाव के साथ तुरंत बंद कर दिया गया, लेकिन विपक्ष सरकार पर इस बात को लेकर हमलावर है. जबकि सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का डाटा लीक होने की बात निराधर बताई गई है. सरकार का कहना है कि इस तरह का कोई भी डाटा किसी के साथ शेयर नहीं किया गया है वह पूर्ण तरह से गोपनीय है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें