Cyclone Biporjoy Effect: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है. साइक्लोन बिपरजॉय जैसे-जैसे गुजरात के तटीय क्षेत्र के नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे इसका गंभीर असर भी देखता जा रहा है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान का सबसे अधिक असर गुजरात के कच्छ और द्वारका इलाके में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा मुंबई में भी तेज हवाएं जल रही है. जिसे देखते हुए गुजरात समेत तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है. गुजरात में 1300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि गुजरात (Gujarat) समेत 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चक्रवात का गंभीर असर देखन को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) द्वारा गुजरात के 7 जिलों में तबाही की आशंका जताई गई है. इधर केंद्रीय गृह मंत्री ने तीनों सेनाओं को भी अलर्ट कर दिया है.
7 जिलों में चक्रवात को लेकर अलर्ट
बता दें कि गुजरात-महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 15 जून को कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका भी जताई गई है. जबकि, कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका जिले के सभी स्कूल दो दिन यानी 15 जून तक बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों पर मेहरबान हुए CM केजरीवाल, सरकार 11.7 लाख उपभोक्ताओं का बकाया पानी बिल करेगी माफ
बिपरजॉय से प्रभावित होंगे ये 9 राज्य
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश हाई अलर्ट पर हैं. जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में भी भारी बारिश चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है. हलांकि देश की राजधानी दिल्ली में इसके कोई खास प्रभाव के आसार नहीं हैं.