Horoscope: आज का राशिफल 05 जून, पढ़ें आज का पंचांग और पूरा राशिफल

दैनिक पंचांग के पांच अंगों में तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग आते हैं. वहीं दैनिक राशिफल फल से पूरे दिन के भविष्य फल के बारे में पता चलता है. ज्योतिष में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. जिसमें मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन शामिल हैं. आइए आचार्य डॉ. केशव शर्मा (ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक) के अनुसार आज (05 जून, 2023 सोमवार) का पंचाग और सभी 12 राशियों के राशिफल को जानते हैं.

आज का पंचांग- 05-06-2023

संवत्- विक्रम संवत् 2080

मास – आषाढ़

दिन- सोमवार

तिथि- प्रथम (सुबह 6 बजकर 38 मिनट तक) द्वितीया क्षय, कृष्ण पक्ष

नक्षत्र- मूल

योग- साध्य

करण- तैलुक

आज का राशिफल- 05-06-2023

मेष- व्यापार या कार्यक्षेत्र में नई योजना बना सकते हैं. प्रेम के इजहार में सफलता मिल सकती है. पेट की समस्या से सावधान रहें, ऑपरेशन हो सकता है.

वृष- स्त्रियों को सम्मान दें. बुरे विचारों से दूर रहें. जुखाम-बुखार हो सकता है. इसे नजरअंदाज ना करें. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, गुस्सा ना करें.

मिथुन- लाभ के अवसर बनेंगे. खान-पान पर नियंत्रण रखें. जीवन की रंगत बदलने वाली है. पेट में भारीपन महसूस करेंगे. कार्य स्थल पर लाभ होगा.

कर्क- प्रेम विवाह करना चाहते हैं, परंतु अभी अभी और भी काम हैं, पहले उसे करें. ईश्वर में आस्था रखें. कार्य का पहल करें लाभ होगा.

सिंह- क्रोध को काम पर लगाएं. जबरदस्ती आज ना करें प्रेम संबंध नहीं बनेंगे. बड़े लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं. मेहनत करें, ईश्वर पर भरोसा रखें.

कन्या- स्वयं के द्वारा कहीं पैसा ना लगाएं, अटक जाएगा. आपने सही जीवनसाथी चुना है. बस अब वाणी पर नियंत्रण रखें. खान-पान सही करें.

तुला- क्रोध को काबू करिए,काम में संयम रखिए, बुद्धि से निर्णय लें. कार्यक्षेत्र में स्त्री का सहयोग लेना पर सकता है. बहन को गिफ्ट दें.

वृश्चिक- आज आप प्रभु के नजदीक हैं. खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो बीमार हो जाएंगे. भाग्य से धन प्राप्ति का योग है.

धनु- बच्चों के साथ बाहर घूमने का मन है. खासकर धार्मिक स्थल. खान-पान से सावधान रहें. नहीं तो बीमारी पकड़ लेगी.

मकर- सब अच्छा रहेगा. मनपसंद विवाह हो जाएगा. कार्यस्थल पर मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. पेट परेशान कर रहा है.

कुंभ- स्वास्थ्य में गिरावट, कार्यक्षेत्र में अधिक कार्य है. ईश्वर में मन लगता है. अच्छा-अच्छा खाने का मन करता है, पर थोड़ा ही बाहर का खाना है.

मीन- वाणी से किसी को भी वश में कर सकते हैं. यात्रा का मन है. खाने से पेट दर्द हो सकता है. भाग्य धन लाभ कराएगा. क्रोध ना करें.