Daily Horoscope 9 June: यहां जानें आज का राशिफल और पंचांग, जानें राहु काल का समय

आज का पंचांग (Panchang 09-06-2023)

विक्रम संवत- 2080

दिन- शुक्रवार

तिथि- आषाढ़ कृष्ण षष्ठी

करण– गर

योग- वैधृति

आज का राशिफल (Rashifal 09- 06-2023)

मेष- पेट रोग की संभावना है, कुछ गलत ना खाएं. अनैतिक सुख प्राप्त करना चाहते हैं. कार्य करेंगे तभी धन लाभ होगा. भाग्य के भरोसे ना रहें.

वृषभ- विदेशी कार्यों से धन लाभ संभव है. शरीर में आलस बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. शत्रु कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. अकेले निर्णय ना लें. पिता-गुरु किसी से राय लें.

मिथुन- खान-पान पर ध्यान रखें, गलत ना खाएं. विचार मन में अच्छे आएंगे. कानूनी समस्या पर चर्चा होगी.

कर्क- स्त्रियां सावधान रहें, कोई उनको बहला-फुसला सकता है. मन विचलित रहेगा. कानून की पढ़ाई या कानूनी सलाह जैसी स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह- सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. सरकार से लाभ होगा. अनैतिक प्रेम संबंध ना बनाएं. कानूनी सलाह आदि की आवश्यकता पड़ सकती है. गलत कार्यों पर भाग्य भी साथ नहीं देगा.

कन्या- भाग्य साथ देगा कार्य की शुरुआत करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम संबंध बनेंगे, व्यसन ना करें. व्यापार में लाभ होगा. मन में बुरे विचार आ सकते हैं.

तुला- झूठ बोले बगैर काम नहीं चलता, किसी स्त्री की सहायता से कार्य में सफलता मिलेगी. मन में कड़वाहट है, वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ की मात्रा कम होगी.

वृश्चिक- मन में बुरे विचार आ रहे हैं. ईश्वर में ध्यान लगेगा. भाग्य से लाभ नहीं मिलेगा. किसी स्त्री/लड़के के विवाद में फंस सकते हैं. रोग बढ़ेगा अगर फूड प्वाइजन है.

धनु- बुद्धि में अच्छे-बुरे विचार आ रहे हैं. तिकड़मों वाले विचारों से लाभ होगा. स्वास्थ्य में समस्या बनी रहेगी. किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन हो सकता है. वाहन खरीद सकते हैं. सरकार से कोई लाभ प्राप्त हो सकता है.

मकर- धन लाभ होगा, वाणी में कर्कशता रहेगी. किसी स्त्री के द्वारा कार्य में लाभ होगा. पेट संबंधी शिकायत रहेगी. धार्मिक कार्यों में रूचि मिलेगी.

कुंभ- आलस्य के शरीर घिरा रहेगा. पेट में गैस, जलन रहेगी. मन साफ रहेगा, शांति रहेगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. धन लाभ हो सकता है. प्रेम संबंध बना सकते है.

मीन- धन लाभ होगा, एनर्जी रहेगी. वाहन ध्यान से चलाएं. पेट विकार से सावधान. ध्यान लगाना चाहते हैं, एकाग्रता की कमी है. कार्यक्षेत्र अदर एजुकेशन है तो ज्यादा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि इस दिन से शुरू, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें