दलित वोटर अब हुआ बाबा के साथ,बुआ पर भारी बाबा योगी आदित्य नाथ!!

योगी ने अभी से लिखी 2024 की पटकथा, सर्वसमाज से लेकर दलित भाई बंधुओं को एक और सौगात, सबको मिलेगा इनाम

योगी सरकार ने पेश किया 28 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, कई बड़ी योजनाओं का किया एलान, प्रदेश वासियों के लिए आवंटित को मोती रकम

युवा से लेकर वृद्ध तक होंगे मालामाल, मुफ्त बिजली बटने के भी आसार, किसानों के लिए योगी ने तैयार किया स्पेशल तोहफा

मायावती के कोर वोटर ने भी बाबा को दिया अपना समर्थन, जिस शान और शौकत से घमंड में चूर थी बुआ अब वही वोटर देगा लोकसभा में योगी का साथ

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन के पटल पर बुधवार को 2023-2024 का पहला अनुपूरक बजट रखा गया. योगी सरकार का अनुपूरक बजट 26760.67 करोड़ का है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के पेश किए गए बजट में कई नई योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट में 7421 करोड़ की नई योजनाओं को जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद हैं. अनुपूरक बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी सदन को संबोधित कर सकते हैं. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की झलक भी अनुपूरक बजट में देखी जा सकती है. कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोक लुभावन खाके पेश किए गए हैं. सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने बताया कि 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवा रही है. उत्तर प्रदेश के लोग किसी भी निजी अस्पताल में योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. बेरोजगारी, बिजली, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने तेवर तल्ख किए हैं. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खेती-किसानी का मुद्दा उठाकर तेवर दिखा दिए. उन्होंने पूछा कि “क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया गया?” उन्होंने खेती के उपकरणों पर लगनेवाला जीएसटी का मुद्दा भी उठाया. योगी सरकार से अखिलेश यादव ने जानना चाहा कि क्या डबल इंजन की सरकार खजाने से किसानों के लिए सौगात का पिटारा खोलेगी? क्या खेती उपकरणों पर लगनेवाले 12 से 18 फीसद जीएसटी की दर में कमी आएगी? बजट का केंद्र बिंदु अयोध्या और तीर्थ विकास परिषद हो सकता है। 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य राजधानी क्षेत्र को तरजीह देते हुए प्रावधान किए जा सकते हैं। अब सवाल ये उठता है की इस बजट से आम जानता को क्या फायदा होगा तो बता दें बजट में ये प्रमुख घोषणाएं हो सकतीं है|