डेटिंग ऐप पर क्रिमिनल ने खोजा प्यार, मिली पुलिस

Dating app criminal: आजकल दुनियाभर में डिजिटल फ्रॉड के बहुत सारे मामले देखें जा रहे है. जहां चोरों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म को चोरी करने का जरिया बना लिया है. वहीं इस ऑनलाइन प्लेटफार्म की वजह से पुलिस ने एक शातिर अपराधी को पकड़ लिया है. सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पुलिस ने एक बहुत बड़ा फ्रॉड करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह अपराधी एक साल से वांटेड लिस्ट में शामिल था.

Dating app criminal: डेटिंग ऐप पर बनाया अकाउंट

Dating app criminal: इस अपराधी ने बस एक चूक कर दी कि उसने डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश में अकाउंट बना लिया. बता दें कि इस आरोपी ने करोड़ों रूपए का फ्रॉड किया है. इस आरोपी ने मैच डॉट नाम की साइट पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी. अपराधी का नाम वायने पार्कर है और उसकी उम्र 35 साल है. अपराधी पर करीब 9700000 डॉलर लूटने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: चांद पर लैंड हुआ चंद्रयान-3, इसरो ने रचा इतिहास

Dating app criminal: बहुत दिनों से तलाश रही थी पुलिस

Dating app criminal: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को कई दिनों से तलाश किया जा रहा था. पुलिस से बचने के लिए वो बार बार गाड़ी बदल लेता था और दूसरी गाड़ी किराये पर ले लेता था. जिसके कारण पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पा रही थी.

Dating app criminal: डेटिंग ऐप के जरिये आया पुलिस की गिरफ्त में

Dating app criminal: आपको बता दें कि आरोपी बहुत दिनों से एक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive