PTI: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे Imran खान की परेशानी धीरे-धीरे गहराती जा रही है। एक ओर जहां वो गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तान की अदालतों का चक्कर लगाने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके करीबी सहयोगी एक के बाद एक कर पुर्व पीएम का साथ छोड़ रहे हैं। Imran को बड़ा झटका तब लगा जब उनकी सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति से ब्रेक ले लिया है। मैं PTI के सभी पदों से से इस्तीफा देता हूं और Imran खान से अलग हो रहा हूं।
कई बड़े PTI के नेताओं ने छोड़ा दामन
आपको बता दें कि पूर्व पीएम Imran खान की गिरफ्तारी के बाद बीते 9 मई को पाक में हुई हिंसा के बाद अब तक करीब दो दर्जन नेताओं ने PTI से इस्तीफा दे दिया है। Imran से जुदा होने वाले नेताओं में डॉक्टर शिरीन मजारी, फैजायुल हसन चौहान, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी आमीर कयानी के साथ-साथ कई बड़े नेता इस लिस्ट में शामिल हैं।
पूरे पाकिस्तान में जमकर हुई हिंसा
आइए जानते हैं आखिर क्यों सारे नेता Imran का साथ छोड़ने को मजबूर हैं। दरअसल, 9 मई को खान को अल कादरी ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद PTI कार्यकर्ताओं और Imran के समर्थकों ने पूरे देशभर को विरोध प्रदर्शन में झोंक दिया था। इस दौरान पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई। पाक के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया था। इस हिंसा के लिए PTI के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। इसमे फवाद चौधरी भी शामिल थे। हालांकि, फवाद को हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी। जिसके बाद इन्होंने हिंसा पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए PTI से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, यह ख़बर भी सामने आ रही है कि सैन्य दवाब के चलते और पुलिस की कार्रवाई से बचने के चलते ये नेता Imran खान का साथ छोड़ रहे हैं।