दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली जो हमेशा चर्चा का विषय रहती है कभी सियासत को लेकर तो कभी अपराधों को लेकर दिल्ली में बढ़ते अपराध के मामले किसी से छिपे नहीं हैं दिल्ली में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म होते रहते हैं ऐसे ही नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का एक और केस दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से आया है जिसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है।

दिल्ली के उत्तर पश्चिमी शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और और 24 घंटे के अन्दर 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी बॉबी जिसकी उम्र 19 वर्ष है दूसरा आरोपी राहूल उर्फ छोटू जिसकी उम्र 20 वर्ष है के रूप में की गई है। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की खबर पुलिस को एक कॉल‌ के माध्यम से दी गई पुलिस ने तुरंत उस कॉल का जवाब दिया और फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी बॉबी को शाहबाद डेयरी के पास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अब तक 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी जो फरार चल रहा है उसकी तलाश अभी जारी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 22 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ का बजट जारी, 8 साल में 3 गुना‌ की बढ़ोत्तरी

आरोपियों के खिलाफ किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ है केस

बता दें दिल्ली का शाहाबाद डेयरी वही स्थान है पर कुछ दिनों पहले साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. अब उसी शाहाबाद डेयरी के पास एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी, 324 और 34 एवं पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन तीनों के अलावा दो किशोरों को भी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें