दिल्ली में हनुमान मंदिर को लेकर क्यों मचा बवाल? जानिए इनसाइड स्टोरी

Mandavali Hanuman Mandir: दिल्ली (Delhi) में आज (गुरुवार को) हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) की रेलिंग को लेकर बवाल मच गया. जब पुलिस ने हनुमान मंदिर की रेलिंग हटाने की कोशिश की तो हंगामा हो गया. बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता और उनके साथ मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप भी लगाए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प भी हुई. दिल्ली पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया.

हालांकि, इस दौरान हनुमान मंदिर की रेलिंग को हटा दिया है. इसके बाद भी भीड़ मंदिर के पास जमा रही. लेकिन पुलिसबल पर्याप्त संख्या में था और उन्होंने भीड़ को काबू किया. सड़क को जाम नहीं होने दिया. भीड़ को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

ये भी पढ़ें: Uttarakhand के पिथौरागढ़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 9 लोगों की मौके पर मौत

हनुमान मंदिर की रेलिंग पर बवाल क्यों?

बता दें कि दिल्ली में मंडावली इलाके की अल्लाह कॉलोनी में एक पेड़ के नीचे हनुमान जी का मंदिर है. इसी पेड़ को घेरने के लिए स्टील की रेलिंग लगाई गई थी. इसकी शिकायत PWD को मिली थी कि मंदिर में रेलिंग लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके बाद PWD की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी.

पुलिस ने क्यों हटवाई मंदिर की रेलिंग?

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि ग्रिल हटा दी गई है. स्थिति काबू में है. हमसे सिक्योरिटी की मांग की गई थी. हमारी टीम को PWD ने जानकारी दी थी कि मंदिर के पास फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाली ग्रिल हटाई जानी है. हमने PWD की मदद की और ग्रिल हटा दी.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें