दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम-जुलूस के दौरान SI पर जानलेवा हमला, 3 के खिलाफ FIR

Delhi Stone Pelting: देश की राजधानी दिल्ली में मुहर्रम के अवसर पर नांगलोई इलाके में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जिसके बाद पुलिस सख्त कार्रवाई की मूड में है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि इस घटना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. जिनमें कई गंभीर धाराएं भी शामिल हैं. जानकारी रहे कि नांगलोई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 151, 152, 153, 186, 324, 332, 353, 307 और 437 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में सभी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Delhi Stone Pelting | तय रूट से अलग निकाला जा रहा था ताजिया का जुलूस

नांगलोई पत्थरबाजी कांड की घटना को लेकर एसएचओ प्रभु दयाल के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस FIR में इस बात का स्पष्टता से उल्लेख है कि ताजिया जुलूस में शामिल लोग जब तय रूट से अलग होकर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका, इस दौरान उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. साथ ही जुलूस में शामिल लोग जबरन सूरजमल स्टेडियम जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे. गौरतबल है कि जुलूस को सूरजमल स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 4716 बाढ़ पीड़ित परिवारों में सिर्फ 197 को मुआवजा, आतिशी ने मुख्य सचिव में मांगी ये रिपोर्ट

Delhi Stone Pelting | SI पर चाकू से जानलेवा हमला

इस मामले में पुलिस के मना करने के बावजूद 6-7 ठेले पर आए ताजिए संचालकों ने भीड़ को स्टेडियम में जाने के लिए उकसाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के हाथों में तलवार, चाकू, लोहे की रॉड और डंडे इत्यादि थे. जब पुलिस ने मना किया कि जुलूस को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करना है तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं भीड़ में शामिल एक शख्स ने SI पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. हलांकि फिलहाल घटना वाले इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. ताकि को अप्रिय घटना ना घटे.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें