दिल्ली में आज इन रास्तों में मिलेगी जाम, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

Delhi Traffic Alert: यमुना नदी में आए जल सैलाब के बाद सड़कों पर भरे पानी से दिल्ली में आवगमन की रफ्तार बीते 4-5 दिनों से थम गई है. बाढ़ के बुरे हालात झेल रहे दिल्ली वालों को आज राहत मिल सकती है. यमुना का जलस्तर घटने से साथ-साथ सड़कों पर जमा पानी भी तेजी से घटने लगा है. हलांकि कुछ इलाकों में अब भी जलभराव है. जानकारी रहे कि सबसे ज्यादा प्रभावित रास्ता मजनू का टीला से लेकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक का है. ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मुश्किलों को देखते हुए, मजनू का टीला से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड का एक रास्ता यातायात के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में वाहन चालकों को यह सलाह दी गई है कि इस रास्ते से आवागमन ना करें. ऐसे में ऑफिस निकलने से पहले दिल्ली के उन रास्तों के बारे में पता कर लें कि कहां-कहां आज जाम की संभावना है.

बता दें कि रविवार की शाम भैरों रोड अंडरपास में भरे पानी को पूरी तरह से निकालकर, आवागमन के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही प्रगति मैदान टनल भी खुल चुकी है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी. वहीं रिंग रोड के कुछ हिस्सों को भी खोलने के काम में तेजी आई है. हलांकि आईटीओ, राजघाट, डब्ल्यूएचओ हेडक्वार्टर, सलीमगढ़ अंडरपास और यमुना बाजार के आस-पास रविवार की शाम तक भी जलभराव देखा गया. वहीं आज शांति वन से आईएसबीटी के बीच भी ट्रैफिक खुलने की उम्मीद है. जबकि विकास मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब टमाटर मिलेगा महज इतने रुपये प्रति KG

दिल्ली में कहां-कहां मिलेगा जाम

दिल्ली में आईटीओ के पास आईपी फ्लाओवर से आईटीओ क्रॉसिंग के बीच सड़क किनारे की एक लेन से धीरे-धीरे करके गाड़ियों को निकाला जा रहा था. लेकिन काम के दिनों में ट्रैफिक लोड ज्यादा रहता है, इसलिए आज यहां जाम मिलने की भरपूर संभवना है. वहीं डब्ल्यूएचओ के सामने से भी रविवार को एक-एक लेन में गाड़ियां नकाली जा रही थीं, हलांकि यहां भी पूरी तरह से ट्रैफिक खुलने का इंतजार करन पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर गीता कॉलोनी पुश्ता रोड और शांति वन की क्रॉसिंग से लाल किला और दरियागंज की ओर जाने वाला रास्ता शनिवार को ही खोल दिया गया था. इसके अलावा आज सुबह तक फ्लाईओवर के लूप से आईएसबीटी और मजनूं का टीला की ओर जाने वाली सड़क भी खुल गई है. ऐसे में लोगों को आवागम में काफी राहत मिलेगी.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें