दिल्ली यूनिवर्सिटी के 22 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ का बजट जारी, 8 साल में 3 गुना‌ की बढ़ोत्तरी

Delhi University Budget: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ का फंड जारी कर रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध और दिल्ली सरकार से 100 फीसदी वित्त पोषित 12 कॉलेजों के लिए राहत भरी खबर आई है. दिल्ली सरकार ने इन सभी 12 कॉलेजों को 100 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है जो बढकर 400 करोड़ हो गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री के अनुसार 8 साल में इसमें 3 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले अप्रैल माह में इतनी ही राशि जारी की गई थी. इन कॉलेजों में वित्तीय कुप्रबंधन के मामले सामने आने पर इन कॉलेजों का ब्यौरा किया जा रहा है यदि इसमें कोई अनियमितता पायी जाती है तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या जानकारी दी

शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली विश्विद्यालय के यह कॉलेज बीते कई सालों से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं कॉलेजों की इस स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया कि शिक्षक और छात्र वित्त प्रबंधन की समस्या से पीड़ित नहीं होने चाहिए. इन्हीं सभी हालातों को देखकर दिल्ली सरकार इन सभी 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें: पावर परचेस एग्रीमेंट को मंजूरी, दिल्ली के उपभोक्ताओं को बढ़ती टैरिफ का करना पड़ेगा सामना

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने यह भी बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से इसमें लगातार 8 सालों में 3 गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. यह सरकार की शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. राजधानी के साथ साथ देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और उपयोगी बनाना दिल्ली सरकार की हमेशा से ही प्राथमिकता रही है. यही कारण है कि प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों तक सभी की तस्वीर बदलने के लिए दिल्ली सरकार हमेशा तत्पर रहती है. शिक्षा क्षेत्र के विकास को देखते हुए ही सरकार ने कॉलेजों के लिए 100 करोड़ का बजट जारी किया है. लिहाजा ये कॉलेज आर्थिक अस्थिरता की स्थिति से जूझ रहे हैं, लेकिन इस स्थिति के बीच शिक्षकों और छात्रों पर इसका कोई बुरा प्रभाव न पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा डीयू के जिन‌ कॉलेजों के लिए फंड जारी किया गया है उनमें शामिल हैं-

  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज
  • अदिति महाविद्यालय
  • भगिनी निवेदिता कॉलेज
  • भास्कराचार्य कॉलेजदीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज
  • इदिरा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज
  • केशव महाविद्यालय
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  • महर्षि वाल्मीकि कॉलेज
  • शहीद राजगुरु कॉलेज
  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज शामिल हैं

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें