DU Centenary Celebration: डीयू के शताब्दी समापन कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी का नया अंदाज देखने को मिला जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत कर रहे हैं जिसमें उन्होंने डीयू तक का सफर मैट्रो में आम जनता के बीच बैठकर किया और सफर के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की जिससे लोगों के चेहरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यात्रा करने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
जैसा कि आपको पता है कि आज यानि 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने का समापन कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। पीएम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर डीयू ने दिशा- निर्देश भी जारी किये हैं, डीयू की तरफ से सभी छात्रों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये गयें हैं इसके साथ ही कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आने को भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें: इस्तीफा दे सकते हैं मणिपुर के CM बीरेन सिंह! कुछ दी देर में राज्यपाल से मिलेंगे सीएम
इसके साथ ही जो छात्र या कर्मचारी कार्यक्रम में आने में असमर्थ हैं उनके लिए लाइव टेलीकास्ट की सुविधा भी की गई है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी आम लोगों के बीच बैठकर सफर तय करते हुए एवं उनके साथ बातचीत करते नजर आये। पीएम के इस नये अंदाज को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनकी सादगी की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
PM मोदी ने नॉर्थ-साउथ कैंपस को लेकर कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि नॉर्थ कैंपस के लोगों के लिए कमला नगर और मुखर्जी नगर से जुड़ी यादें और साउथ कैंपस वालों के लिए सत्य निकेतन से जुड़े काफी किस्से होंगे। आप चाहे जिस साल के पासआउट हों, दो डीयू वाले आपस में मिलकर इन किस्सों पर घंटों निकल सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं डीयू ने 100 सालों में अगर अपने अहसासों को जिंदा रखा है तो अपने मूल्यों को भी जीवंत रखा है।